धनबाद : जल शक्ति अभियान के तहत रविवार को पूरे कोयलांचल में एक साथ पौधरोपण अभियान चलेगा. दो घंटे के अंदर 1.40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. मुख्य समारोह धनबाद वन प्रमंडल की ओर से निरसा प्रखंड के दुर्गापुर गांव, जो बराकर नदी के किनारे स्थित है, में होगा. नदी महोत्सव सह वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह होंगे.
वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा ने बताया कि समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. निरसा विधायक अरूप चटर्जी विशिष्ट अतिथि होंगे. उपायुक्त अमित कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. जिला प्रशासन ने कल के कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी कर रखी है. सभी सरकारी स्कूलों को भी कल खोलने का आदेश है. कल केवल पौधरोपण होगा. धनबाद नगर निगम की तरफ से भी कल के कार्यक्रम को लेकर आदेश जारी किया गया है.