7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार, जेल

सिरसिया रोड में छापेमारी कर मुफस्सिल पुलिस ने किया था बरामद गिरिडीह : चोरी की दो बाइक के साथ मुफस्सिल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चरघरा के सचिन किस्कू व गाण्डेय थाना क्षेत्र के डुमरडीहा के अमित हेंब्रोम शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद दोनों को शनिवार को […]

सिरसिया रोड में छापेमारी कर मुफस्सिल पुलिस ने किया था बरामद

गिरिडीह : चोरी की दो बाइक के साथ मुफस्सिल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चरघरा के सचिन किस्कू व गाण्डेय थाना क्षेत्र के डुमरडीहा के अमित हेंब्रोम शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद दोनों को शनिवार को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.
यह जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने दी. बताया कि 22 जून को जंगलपुरा शादी समारोह स्थल के पास से चुरायी गयी टीवीएस अपाची बाइक को गुरुवार की देर शाम को सिरसिया रोड में छापामारी कर बरामद की गयी. बाइक के साथ अमित एवं सचिन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं चोरी गयी बाइक की पहचान बाइक मालिक रामलाल मांझी ने की है.
घूमने के लिये चुरायी बाइक : पूछताछ में अमित ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही सिरसिया कोयरीटोला में उसकी भेट सचिन से हुई थी. कुछ देर में दोस्ती हो गयी और घूमने के लिये बाइक चुराने की योजना बना डाली. घटना के दिन दोनों अपनी बाइक से जंगलपुरा पहुंचे और सड़क के किनारे खड़ी ग्रे कलर की अपाची बाइक का लॉक खोल कर उसे चुरा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें