7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दक्षिण कोयल नदी पर बना पुल

लोहरदगा : करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बने पुल के बह जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. यह पुल बरसात में बह गया था. पुल लोहरदगा प्रखंड के मन्हो, भक्सो, डुमरटोली होते हुए सिंयाटांड से भक्सो के प्राचीन मंदिर के पास जोड़ता है. नागरिकों ने पुल से आने जाने के लिए […]

लोहरदगा : करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बने पुल के बह जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. यह पुल बरसात में बह गया था. पुल लोहरदगा प्रखंड के मन्हो, भक्सो, डुमरटोली होते हुए सिंयाटांड से भक्सो के प्राचीन मंदिर के पास जोड़ता है. नागरिकों ने पुल से आने जाने के लिए बांस का अस्थायी पुल बनाया है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पुल का निर्माण चार साल पहले हुआ था. इसमें ब्लैक टाप रोड बनाये गये थे.

कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर इसका निर्माण हुआ था, लेकिन जिस उद्देश्य से पुल निर्माण किया गया, उसकी पूर्ति नहीं हो सकी. गड़बड़ियां थी उसको लेकर नागरिकों ने विरोध किया था, पर विरोध की आवाज को दबा दिया गया. आज स्थिति सबके सामने है. दक्षिण कोयल नदी पर इस उच्च स्तरीय पुल के बह जाने से तकनीकी खामियां एक बार फिर उजागर हुई है. कोलसिमरी में बने पुल के भी धंस जाने की शिकायत आयी थी. उसे भी दुरुस्त नहीं किया गया.
शंख नदी के पास भी कुछ साल पहले पुल बनाया गया था. वह भी पुल बह गया है. चार साल पहले हाइवे में शंख नदी पर पुल बनाया गया था, वह भी बैठ गया था. उसका पुनर्निर्माण कराया गया. सरकार जनता की गाढ़ी कमाई से इन पुलों का निर्माण तो कराती है, पर संबंधित अधिकारियों के समुचित मीटिंग न होने के कारण करोड़ों रुपए पानी में बह जाता है.
अभी तक सिंयाटांड पुल के बह जाने की जानकारी जिला प्रशासन तक को नहीं है. इस रास्ते से ग्रामीण सीधे मन्हो से भक्सो होते हुए रामपुर पहुंच जाते थे. साथ ही स्कूली बच्चे भी भक्सो से मन्हो पढ़ने आते थे. इन तमाम लोगों की सड़क सुविधाएं बंद हो गयी है. जन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रधुटोली-कोयला टोली में शंख नदी पर हाई लेवल पुल का निर्माण कराया गया है. इसकी भी उपयोगिता नहीं हो पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें