चतरा : जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत तीन मैच खेले गये. अंडर बालिका वर्ग के पहले मैच में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चतरा की छात्राओं ने कस्तूरबा पत्थलगड्डा को एक गोल से हराया.
दूसरे मैच में कस्तूरबा गिद्धौर ने कस्तूरबा इटखोरी को 1-0 से पराजित किया. वहीं बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाडरम की टीम ने एसएस हाइस्कूल बोधडीह कुंदा को दो गोल से पराजित किया. अंडर 14 में चतरा के अलावे अन्य टीम को नहीं पहुंचने से मैच नहीं हो पाया.