<figure> <img alt="कैलीफ़ोर्निया" src="https://c.files.bbci.co.uk/E4F9/production/_107771685_507e688d-fc3b-45be-b0da-db384ee67856.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>अमरीका के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है. एक सप्ताह के अंदर इस इलाक़े में ये दूसरा भूकंप है. </p><p>बीते गुरुवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र 11 किलोमीटर नीचे थे. </p><p>जबकि अभी आए भूकंप का केंद्र रिजक्रेस्ट शहर के 0.9 किलोमीटर नीचे था. माना जा रहा है कि पिछले 20 सालों में ये सबसे तगड़ा भूकंप है. </p><p>भूकंप वैज्ञानिक डॉ लूसी जोन्स के अनुसार, इस इलाके में और भी भूकंप आ सकते हैं. उन्होंने आने वाले दिनों में इससे भी तगड़े भूकंप आने की आशंका जताई है. </p><p>भूकंप इतना शक्तिशाली था इसका असर नवादा राज्य के लास वेगास और सीमा पार मैक्सिको में भी महसूस किया गया. </p><p>भूकंप के तुरंत बाद कई जगह आग लगने और भूस्खलन की सूचना मिली है. </p><p>भूकंप के दौरान के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें एक स्टेडियम का है. लॉस एंजेल्स डॉजर्स बेसबाल का मैच हो रहा था उसी दौरान भूकंप आ गया लोगों में दहशत पैदा हो गई. </p><p>एक और वीडियो है जिसमें एक पूल में कई सेकेंड तक लहरें उठती दिख रही हैं. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-41965264?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">क्यों क्या कारण है क्यों आते हैं भूकंप?</a></p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/04/150425_nepal_vulnerable_to_earthquake_sr?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">इससे भी बड़ा भूकंप आ सकता है-</a></p><p><a href="https://twitter.com/Dodgers/status/1147346027898212352">https://twitter.com/Dodgers/status/1147346027898212352</a></p><p>रिजक्रेस्ट शहर के मेयर रेगी ब्रीडेन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि भूकंप से नुकसान हुआ है और कई लोगों के घायल होने की ख़बर है. </p><p>इमरजेंसी एजेंसियों को राहत एवं बचाव कार्य पर लगा दिया गया है, लेकिन अभी तक किसी के गंभीर रूप से जख़्मी होने की ख़बर नहीं मिली है. गुरुवार को आए भूकंप में मकानों में दरारें आ गई थीं. </p><figure> <img alt="भूकंप" src="https://c.files.bbci.co.uk/15A29/production/_107771688_hi055127017.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> <figcaption>भूकंप के बाद एक वाईन स्टोर का हाल.</figcaption> </figure><p>लॉस एंजेल्स के फ़ॉयर डिपार्टमेंट ने कहा है कि किसी के मरन या घायल होने की कोई सूचना नहीं है. </p><p>भूकंप के लिहाज से कैलिफ़ोर्निया संवेदनशील इलाक़ा है क्योंकि इसके नीचे कई सारी टैक्टोनिक प्लेटें मौजूद हैं जो एक दूसरे की ओर लगातार खिसक रही हैं.</p><p>इनमें सबसे बड़ी टेक्टोनिक प्लेट सैंड एंड्रियास फ़ॉल्ट है जो पूरे राज्य में 1200 किलोमीटर तक फैला है. </p><p>इस भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि भूकंपविज्ञानी किसी बड़े भूकंप की आशंका जताते रहे हैं. </p><p>इसी वजह से कैलिफ़ोर्निया भूकंप को लेकर परमानेंट पर अलर्ट रहता है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
अमरीका के कैलिफ़ोर्निया में 7.1 तीव्रता का भूकंप
<figure> <img alt="कैलीफ़ोर्निया" src="https://c.files.bbci.co.uk/E4F9/production/_107771685_507e688d-fc3b-45be-b0da-db384ee67856.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>अमरीका के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है. एक सप्ताह के अंदर इस इलाक़े में ये दूसरा भूकंप है. </p><p>बीते गुरुवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र 11 किलोमीटर नीचे थे. </p><p>जबकि अभी आए भूकंप का केंद्र रिजक्रेस्ट शहर के 0.9 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement