टोंटो पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपी को दबोचा
Advertisement
जमीन के लिए छोटे भाई की हत्या का आरोपी केंजरा से हुआ गिरफ्तार
टोंटो पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपी को दबोचा हत्या के छह आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है पुलिस झींकपानी : टोंटो थानांतर्गत केंजरा में बीते सोमवार को गोबाय दोराइबुरु की हत्या कर शव कुआं में फेंकने के साजिशकर्ता व मुख्य आरोपी हरिचरण दोराइबुरु को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना पर […]
हत्या के छह आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है पुलिस
झींकपानी : टोंटो थानांतर्गत केंजरा में बीते सोमवार को गोबाय दोराइबुरु की हत्या कर शव कुआं में फेंकने के साजिशकर्ता व मुख्य आरोपी हरिचरण दोराइबुरु को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना पर केंजरा से दबोचा गया. उसे न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया गया. दूसरी ओर आरोपियों के डर से गोबाय की पत्नी सुना दोराइबुरु अपने दो बच्चों के साथ थाने में शरण ली हुई है.
डायन का आरोप लगा दो वर्ष पहले गांव से भगा दिया था : गौरतलब है कि मुख्य आरोपी हरिचरण दोराइबुरु व गांव के कुछ लोगों ने डायन का आरोप लगाकर गोबाय के परिवार को दो वर्ष पूर्व गांव से भगा दिया था. दरअसल मुख्य आरोपी अपने छोटे भाई (मृतक) के हिस्से की जमीन हथियाना चाहता था. उसने अपने भाई की हत्या कर दी.
गांव से भगाने के बाद दो वर्ष तक गोबाय अपनी पत्नी व बच्चों के साथ जमशेदपुर में रहकर मजदूरी करता था. खेती का समय शुरू होने पर वह फिर गांव आया था. उसी दौरान हरिचरण ने छह लोगों के साथ मिलकर सोमवार को गोबाय की हत्या कर दी. पत्नी ने बच्चों के साथ भागकर जान बचायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement