- अब हर माह खाने पर होंगे 3000 रुपये खर्च, विभाग ने कैबिनेट को भेजा प्रस्ताव
Advertisement
बिहार : शेल्टर होम में मिलेंगे दूध, अंडा और चिकेन, बनाया जायेगा डाइट चार्ट
अब हर माह खाने पर होंगे 3000 रुपये खर्च, विभाग ने कैबिनेट को भेजा प्रस्ताव पटना : बिहार सरकार ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए विभिन्न जिलों में गृह का निर्माण किया है. यहां रहने वालों को अब खाने में तीन दिन अंडा, तीन दिन दूध और एक दिन चिकेन दिया जायेगा. ताकि शारीरिक व […]
पटना : बिहार सरकार ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए विभिन्न जिलों में गृह का निर्माण किया है. यहां रहने वालों को अब खाने में तीन दिन अंडा, तीन दिन दूध और एक दिन चिकेन दिया जायेगा. ताकि शारीरिक व मानसिक रूप से वे स्वस्थ हो सकें. समाज कल्याण विभाग ने इस बढ़ने वाले अतिरिक्त बोझ के लिए प्रति माह खाने के लिए मिलने वाली राशि को बढ़ा कर 1500 से 3000 हजार करने का निर्णय लिया है. इस प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए इसे कैबिनेट भेज दिया गया है, जहां से स्वीकृति मिलते हुए बच्चों और बुजुर्गों को पहले से अधिक पौष्टिक आहार मिलने लगेगा.
बनाया जायेगा डाइट चार्ट
शेल्टर होम में बच्चों व बुजुर्गों को दो टाइम खाना व दो टाइम नाश्ता दिया जायेगा. किस दिन क्या खाना मिलेगा, इसके लिए मेनू तैयार किया जायेगा. वहीं, जो बच्चों अंडा व चिकेन खाना नहीं पसंद करेंगे, उनके लिए उसी के अनुरूप शाकाहारी भोजन दिया जायेगा. वहीं, पूर्व से बने मेनू को खत्म कर नये मेनू में पुरी, चावल, रोटी और खासकर बच्चों के नाश्ते में कुछ ऐसे खाने को जोड़ा जायेगा, जिसे खाने में उन्हें आनंद आयेगा. इसमें मैगी, चाउमिन को भी सप्ताह में एक बार जोड़ा जा सकता है.
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की बहाली
होम के बच्चों व बुजुर्गों के लिए क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की बहाली होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सरकार के स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद इनकी बहाली नंबर व काम एक्सपीरिएंस के आधार पर होगी.
15 अगस्त से 40 के पार लोगों को मुफ्त में मिलेगा चश्मा
पटना. समाज कल्याण विभाग 15 अगस्त से वैसे लोगों को मुफ्त चश्मा देगा, जिनकी उम्र 40 से अधिक हो गयी है. इस योजना के लिए जिलों में कैंप लगाये जायेंगे. पंचायतों का चयन अल्फाबेट के मुताबिक होगा. कैंप लगाने के पहले इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. जिन लोगों की आंखों में हल्की सी परेशानी होगी, उनकी आंखों की पहले जांच की जायेगी. इसके एक दिन बाद जरूरत वाले मरीजों को ब्लॉक से चश्मा दिया जायेगा.
22 हजार के एकाउंट में भेजा गया पैसा
पटना. समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह के 22 हजार लाभार्थियों के एकाउंट में 11 करोड़ 50 लाख की राशि भेज दी है. विभाग के मुताबिक लाभार्थियों को अब ब्लॉक से पैसे के लिए कोई प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं होगी. सभी लाभार्थियों के एकाउंट में सीधे विभाग के स्तर से पैसे भेज दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement