22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास विहीनों को घर देने की कवायद हुई तेज

शिविर लगा द्वितीय फेज के प्रथम चरण में 20 लाभुकों को दिया कार्यादेश 15 दिनों के भीतर नींव तक कार्य कर लेने पर लाभुकों के खाते में भेजी जायेगी प्रथम किस्त की राशि पैसा रहते राजीव आवास योजना के तहत लाभुक निगम का चक्कर काटने को मजबूर दरभंगा : घर बनने के आस में एक […]

शिविर लगा द्वितीय फेज के प्रथम चरण में 20 लाभुकों को दिया कार्यादेश

15 दिनों के भीतर नींव तक कार्य कर लेने पर लाभुकों के खाते में भेजी जायेगी प्रथम किस्त की राशि
पैसा रहते राजीव आवास योजना के तहत लाभुक निगम का चक्कर काटने को मजबूर
दरभंगा : घर बनने के आस में एक वर्ष से राशि मिलने की आस में टकटकी लगाये लाभुकों को शुक्रवार को कार्यदेश मिलते ही सिर पर छत मिलने की उम्मीद जाग उठी. सबों के आवास योजना के तहत आवेदन स्वीकृति के बाद से राशि के लिये निगम का चक्कर काट रहे चयनित लाभुकों का इंतजार खत्म हो गया.
निगम सभागार में शिविर लगाकर द्वितीय फेज में चयनित लाभुकों में 20 लाभुकों को घर निर्माण करने के लिए कार्यादेश दिया गया. इधर राजीव आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को पैसा रहते लाभ नहीं मिलने से निगम की दौड़ लगानी पड़ रही है. मेयर बैजयंती देवी खेड़िया, नगर आयुक्त डॉ रवीन्द्र नाथ, नगर प्रबंधक नागमणि सिंह ने कार्यादेश सौंपा. मौके पर सिटी मिशन मैनेजर संतोष कुमार सिंह, आवास सहायक रवि रंजन कुमार यादव, नवीन झा, जीतेंद्र कुमार, रवि कुमार मौजूद थे.
द्वितीय फेज में 1743 आवेदन स्वीकृत
वर्ष 2018-19 के लिये आवास विहीन लोगों के लिये वार्डवार एक वर्ष पूर्व शिविर लगाकर आवेदन लिये गये थे. इसमें प्राप्त आवेदनों में 1743 आवेदन स्वीकृति के बाद से पक्का मकान बनने की आस में अपने झोपड़ियों को तोड़ पन्नी टांग धूप-बरसात झेल निगम की ओर राशि मिलने की उम्मीद में टकटकी लगाये बैठे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें