मध्य प्रदेश: इंदौर नगर निगम ने गंजी कंपाउंड स्थित एक बिल्डिंग को आज ध्वस्त कर दिया. नगर निगम के अधिकारियों की देख-रेख में ये कार्रवाई की गई. मकान किरायेदार ने खाली कर दिया था.
ये वही मकान है जिसको ढहाने आए निगम अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोप में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को 4 दिन जेल में बिताना पड़ा था. इस घटना की काफी आलोचना की गयी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर कहा था कि ऐसे कृत्य करने पर शख्स को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए. कोई किसी का भी बेटा हो फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय इंदौर- 3 से विधायक हैं. आकाश ने बीते 26 जून को इसी पुराने मकान के ढहाने आए निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस को बल्ले से पीटा था.
अनुशासन समिति ने जारी किया नोटिस
पीएम मोदी की नाराजगी के बाद बीजेपी अनुशासन समिति ने निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने के मामले में आकाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी कर अपना जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है.