टिकटॉक ऐप को युवा वर्ग सिर्फ़ वीडियो बनाने वाले ऐप के तौर पर ही यूज करते हैं लेकिन इससे जुड़ी एक ऐसी खबर आयी जो शायद आपको चौंका दे. जी हां , टिकटॉक की मदद से एक महिला ने अपने लापता पति को ढूंढ लिया.
जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के विलुप्पुरम ज़िले की इस महिला का पति तीन साल पहले लापता हो गया था जिसकी तलाश वह कर रही थी. अब इस महिला ने टिकटॉक ऐप पर एक वीडियो के माध्यम से अपने पति को पहचाना और उसे खोज लिया.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सुरेश 2016 में अपनी पत्नी को छोड़कर घर से निकल गये थे. उसके किसी ट्रांसजेंडर महिला के साथ संबंध में थे. बताया जा रहा है कि पहले महिला के एक रिश्तेदार की सुरेश पर नजर पड़ी जो एक ट्रांसजेंडर के साथ टिकटॉक वीडियो में दिखा. इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की.
पुलिस ने बताया कि दोनों मिल चुके हैं और हमने दोनों को समझाया है. अब पति और पत्नी दोनों हंसी खुशी एक साथ हैं. पुलिस की मानें तो सुरेश तमिलनाडु के होसुर शहर में था. यह शहर विलुप्पुरम से क़रीब 200 किलोमीटर दूर है.
यहां चर्चा कर दें कि टिकटॉक ऐप के जरिए लोग वीडियो बनाते हैं और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. यह ऐप भारत में युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है.