Advertisement
पटना : 14 लाख नये सदस्य बनायेगी भाजपा, कल से अभियान शुरू, दौरे पर आयेंगे शिवराज सिंह चौहान
बिहार में अभी हैं पार्टी के साढ़े 56 लाख सदस्य गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी करेंगे उद्घाटन पटना : भाजपा का सदस्यता अभियान 6 जुलाई से बिहार समेत पूरे देश में एक साथ शुरू होने जा रहा है. इस बार सदस्यता अभियान का लक्ष्य बिहार में […]
बिहार में अभी हैं पार्टी के साढ़े 56 लाख सदस्य
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी करेंगे उद्घाटन
पटना : भाजपा का सदस्यता अभियान 6 जुलाई से बिहार समेत पूरे देश में एक साथ शुरू होने जा रहा है. इस बार सदस्यता अभियान का लक्ष्य बिहार में पहले से मौजूद साढ़े 56 लाख सदस्यों में 25 फीसदी का इजाफा करने का रखा गया है. यानी 14 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, भाजपा बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मौजूद रहेंगे. पहले सभी शहर में बिजली कॉलोनी के पास मौजूद नवीन सिन्हा पार्क में पौधरोपण करेंगे. इसके बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आकर लोगों को सदस्यता दिलाने की शुरुआत करेंगे. सभी विधायकों को कहा गया है कि वे अपने-अपने जिले में मौजूद रहेंगे और इस अभियान की शुरुआत करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान बिहार दौरे पर आयेंगे
इस अभियान के तहत 20 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी और एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बिहार दौरे पर आयेंगे. इनकी संभावित बैठकें दानापुर और सोनपुर में होने वाली हैं. इस दौरान वे सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे और बिहार में इसकी प्रगति को देखेंगे. भाजपा के सदस्यता अभियान के अंतर्गत पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
इस दौरान सभी जिलों में विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहेंगे और उन्हें पूरे दिन अपने-अपने क्षेत्र में ही रहने के लिए कहा गया है. भाजपा का प्रयास है कि सदस्यता अभियान की शुरुआत में किसी नामचीन या बड़े लोग को शामिल कराया जाये. इसके लिए खासतौर से फोकस किया जा रहा है. पार्टी ने सदस्यता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement