छपरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहियांवा टोले से अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों को अवैध हथियारों व कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के संबंध में सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताता कि पकड़े गये अपराधियों का गैंग नगर थाना, मुफस्सिल थाना व भगवान बाजार थाना क्षेत्र के लूटकांड के विभिन्न मामलों में संलिप्त था.
Advertisement
छपरा : अपराध की बना रहे थे योजना, पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
छपरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहियांवा टोले से अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों को अवैध हथियारों व कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के संबंध में सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताता कि पकड़े गये अपराधियों का गैंग नगर थाना, मुफस्सिल थाना व […]
इनके पास से लूट का पर्स, एटीएम कार्ड व मोबाइल के साथ दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयी हैं. गिरफ्तार अपराधी अंकित कुमार पूर्व में भी भगवान बाजार थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है. गैंग ने पूछताछ के क्रम में नगर थानांतर्गत नेहरू चौक से पर्स, मोबाइल व सोने के जेवरात लूटने की बात स्वीकार की है.
वहीं गैंग ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मलखान चौक मंदिर के पास से एटीएम व पर्स छीनने तथा प्रभुनाथ नगर वीआइपी कॉलोनी व चांदमारी रोड में एक घर से चोरी की बात भी स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों में प्रभुनाथ नगर का अनुराग यादव, अंकित श्रीवास्तव, गुदरी बाजार का रंजीत शर्मा, सैफ अली गोलू, नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा का विकास कुमार पटेल व प्रभुनाथ नगर का सत्येंद्र पाल सिंह उर्फ नागा सिंह शामिल हैं.
सैफ अली के पास से एक कट्टा, दो गोली तथा चोरी का फ्रिज, कटर व एटीएम बरामद किया गया है. रंजीत व अनुराग के पास से चोरी का मोटरसाइकिल, विकास के पास से पिस्टल का मैगजीन व खोखा तथा अंकित के पास से एक कट्टा व दो गोलियां बरामद की गयी हैं. अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुअनि बसंत रजक, राम विनय सिंह, प्रमोद सिंह तथा सहायक पुअनि यशवंत सिंह शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement