25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यक्ष्मा के पोषण भत्ते का शीघ्र करें भुगतान

अरवल : सिविल सर्जन कार्यालय में यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम का मासिक समीक्षा बैठक सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में किये गये कार्यों का सीएस ने समीक्षा किया. समीक्षा के बाद सभी यक्ष्मा नियंत्रण के कर्मियों को निर्देश दिया कि जो भी आशा […]

अरवल : सिविल सर्जन कार्यालय में यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम का मासिक समीक्षा बैठक सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में किये गये कार्यों का सीएस ने समीक्षा किया. समीक्षा के बाद सभी यक्ष्मा नियंत्रण के कर्मियों को निर्देश दिया कि जो भी आशा का लंबित भुगतान है, उसको शीघ्र खाते के माध्यम से भुगतान करें.

यक्ष्मा के मरीजों का जो भी पोषण भत्ता बाकी है उसे भी भुगतान करना सुनिश्चित करें. वर्तमान समय में जिले में 500 यक्षमा के मरीज हैं, सभी मरीजों का इलाज के दौरान पोषण भत्ता दिया जाता है.
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए डीएम को पत्र लिखें, ताकि डीएम के द्वारा डाटा इंट्री ऑपरेटर नियंत्रण कार्यालय को मिल सके. उन्होंने कहा कि जिले के सभी में रोगियों का नि:शुल्क इलाज करवा दिया जाता है. सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि इसके लिए प्रचार-प्रसार भी करें व आशा को बताएं कि ज्यादा से ज्यादा मरीज लाकर सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं.
बैठक में यक्ष्मा पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया कि आशा एवं मरीजों का किसी भी हाल में भुगतान लंबित नहीं रखा जाये. जो भी आशा व मरीजों का भुगतान करना है उसका लिस्ट बनाकर कार्यालय को सौंपे, ताकि उनका भुगतान शीघ्र खाते के माध्यम से किया जा सके. बैठक में यक्षमा नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभारी डॉ बैजनाथ प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद, यक्ष्मा विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें