बेतिया : शहर के संत कबीर चौक व विश्वामित्र मार्केट के समीप जलजमाव को देखते हुए नगर परिषद की ओर से गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. विश्वामित्र मार्किट के दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से दोनों तरफ सड़क व नाले का अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसके कारण वहां स्थाई जलजमाव लगा रहता है. नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने सख्ती पूर्वक नाले का अतिक्रमण हटाते हुए सफाई का कार्य शुरू कराया.
Advertisement
सड़क व नाले से हटा अतिक्रमण, हुई सफाई
बेतिया : शहर के संत कबीर चौक व विश्वामित्र मार्केट के समीप जलजमाव को देखते हुए नगर परिषद की ओर से गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. विश्वामित्र मार्किट के दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से दोनों तरफ सड़क व नाले का अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसके कारण वहां स्थाई जलजमाव लगा रहता है. […]
नप सभापति ने सफाई के दौरान यह पाया कि विश्वमित्र मार्किट के दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से पांच फ़ुट गहरे नाला को प्लास्टिक, पॉलीथिन एवं कचरे से भर दिया गया था एवं उस पर दुकानें चलायी जा रही थीं. सभापति ने स्थल पर पहुंच कर दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई तथा चेतावनी दी कि नाले को अतिक्रमण व भरने की हिमाकत नहीं करें, अन्यथा जुर्माना के साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
सभापति ने वहां मौजूद सफाई निरीक्षक जुलुम साह को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि संत कबीर चौक से मीना बाजार ट्रैफिक चौक एवं सोवा बाबू चौक दोनों सड़कों के दोनों तरफ के नालों का वृहत सफाई कराए तथा अतिक्रमणकारियों पर कड़ी नजर रखें. ताकि पुनः अतिक्रमण नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही सभापति ने उम्मीद जताया कि इस अभियान के पूरा हो जाने के बाद हमेशा के लिए संत कबीर चौक व विश्वामित्र मार्केट का क्षेत्र जलजमाव से मुक्त हो जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement