17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिरिक झील में कूद कर कालिम्पोंग की मां-बेटी ने दी जान

दुपट्टे से बंधे थे दोनों के हाथ आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं एक बैग से एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड व जमीन के कागज मिले मिरिक : दार्जिलिंग जिले के महकमा शहर मिरिक में पर्यटकों का आकर्षण केंद्र मानी जानेवाली मिरिक झील में जवान बेटी और उसकी मां ने एकसाथ आत्महत्या कर ली. इनकी पहचान कालिम्पोंग […]

दुपट्टे से बंधे थे दोनों के हाथ आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं

एक बैग से एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड व जमीन के कागज मिले
मिरिक : दार्जिलिंग जिले के महकमा शहर मिरिक में पर्यटकों का आकर्षण केंद्र मानी जानेवाली मिरिक झील में जवान बेटी और उसकी मां ने एकसाथ आत्महत्या कर ली. इनकी पहचान कालिम्पोंग निवासी सुशीला गुरुंग (63) और उनकी बेटी सुषमा गुरुंग (32) के रूप में हुई. सुशीला के पति मधुकर गुरुंग का पहले ही निधन हो चुका है.
दोनों ने अपनी जान क्यों दी, इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है. मिरिक पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस साल अब तक मिरिक झील में आत्महत्या करने के नौ मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इस झील में आत्महत्या की घटनाओं को देखते हुए इसे सुसाइड प्वाइंट भी कहा जाने लगा है. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने इंद्रेणी पुल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.
गुरुवार तड़के स्थानीय लोगों ने झील में एक महिला की लाश उतराती देख पुलिस को फोन किया. इसके बाद जब मिरिक पुलिस और अग्निशमन विभाग लाश को निकालने लगे तो महिला के नीचे एक और लाश मिली. मां और बेटी के हाथ आपस में दुपट्टे से बंधे थे. बेटी के हाथों मे काले रंग का बैग भी अटका हुआ था. इस बैग से उन दोनों के एटीएम कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, और जमीन के कागज निकले.
इससे पता चला कि दोनों कालिम्पोंग के सीड फार्म इलाके की निवासी हैं. मिरिक के पुलिस अधिकारी सुदीप कुमार प्रधान ने बताया कि घटना रात की हो सकती है. पहली नजर में मामला आत्महत्या का लगता है. हालांकि मौत के कारण के बारे में ठोस रूप से कुछ कहने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ेगा.
पुलिस की प्रारंभिक जाच में अनुमान है कि दोनों झील पर बने इन्द्रेणी पुल से छलांग लगायी है. कालिम्पोंग से पहुंचे रिश्तेदारों के शिनाख्त करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, रिश्तेदारों के मुताबिक सुशीला गुरुंग का मायका यहां के थर्बु नौ माइल में है. रिश्तेदारों ने बताया कि बुधवार को मां-बेटी घर नहीं लौटीं. उन्होंने उनके मिरिक आने के बारे में भी अनभिज्ञता जतायी. पुलिस फिलहाल आत्महत्या का कारण मानसिक अवसाद को मान रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें