आसनसोल : शादी का झांसा देकर निरंतर यौन शोषण करने तथा बाद में शादी करने से इंकार करने पर कुल्टी थाना अंतर्गत सिमुलग्राम निवासी पीड़िता की शिकायत पर आसनसोल महिला थाना पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अल्लाउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर उसे गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया.
सीजेएम ने उसकी जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता और आरोपी काफी समय से कुल्टी के कॉलेज रोड स्थित कल्याणेश्वरी प्राइवेट लिमिटेड कारखाना में कार्यरत थे. कार्य के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया और आरोपी ने उन्हें शादी का झांसा देकर कई बार उनका यौन शोषण किया.
इस मामले पर शिकायतकर्ता ने कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. रिंकू अंसारी, महफूज अंसारी तथा रियाजुल अंसारी भी आरोपी बनाये गये हैं.