19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि विभाग 350 एकड़ भूमि में करायेगा हाइब्रिड धान की खेती

चास : जिला कृषि विभाग की ओर से जिले में 33 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. अपनी निगरानी में जिले में 350 एकड़ भूमि में हाइब्रिड धान की खेती किसानों से कराने का लक्ष्य है. इसको लेकर विभाग की ओर से खेतों की जुताई सहित अन्य कार्यों […]

चास : जिला कृषि विभाग की ओर से जिले में 33 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. अपनी निगरानी में जिले में 350 एकड़ भूमि में हाइब्रिड धान की खेती किसानों से कराने का लक्ष्य है.

इसको लेकर विभाग की ओर से खेतों की जुताई सहित अन्य कार्यों को लेकर किसानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. एटीएम-बीटीएम व कृषक मित्रों को भी किसानों को जागरूक करने को कहा गया है. किसानों को विभाग की ओर से प्रति एकड़ दो किलो हाइब्रिड धान का बीज नि:शुल्क दिया जायेगा.
खाद व कीटनाशक दवा भी समय-समय पर मुहैया करायी जायेगी. फिलहाल जिला कृषि विभाग को मिले 750 किलो धान बीज को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद किसानों के बीच बीज बांटा जायेगा. चास व चंदनकियारी में 60-60 एकड़, जरीडीह में 30 एकड़, कसमार, नावाडीह व पेटरवार में 40-40 एकड़, गोमिया व चंद्रपुरा में 45-45 एकड़, बेरमो में 15 एकड़ भूमि पर हाइब्रिड धान की खेती कराने का लक्ष्य है.
190 किसानों को मिलेगा पंप सेट : कृषि विभाग की ओर से जिले के 190 किसानों को अनुदानित दर पर पंप सेट दिया जायेगा. इसके लिए अधिकतम 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा.
हाथ चलित स्प्रे मशीन 120 एसटी-एससी व महिला किसानों को दिया जायेगा और इस पर 600 रुपया अनुदान दिया जायेगा. सामान्य वर्ग के 160 किसानों को हाथ चलित स्प्रे मशीन दिया जायेगा और इसमें 500 रुपये का अनुदान दिया जायेगा. 50 एसटी-एससी व महिला किसानों और 70 सामान्य वर्ग के किसानों को बैट्री संचालित स्प्रे मशीन दी जायेगी. इसमें भी किसानों को 2500 रुपये का अनुदान विभाग की ओर से दिया जायेगा.
जून में सिर्फ 55.31 मिली बारिश
कृषि विभाग के अनुसार जिला में इस वर्ष जून माह में सिर्फ 55.31 मिली बारिश हुई है, जबकि 184.80 मिली होनी चाहिए थी. इसके कारण किसान धान सहित अन्य खरीफ फसल की बुआई शुरू नहीं कर पाये हैं. जुलाई में अभी तक 18.01 मिली बारिश हुई है.
जून में सिर्फ 55.31 मिली बारिश
कृषि विभाग के अनुसार जिला में इस वर्ष जून माह में सिर्फ 55.31 मिली बारिश हुई है, जबकि 184.80 मिली होनी चाहिए थी. इसके कारण किसान धान सहित अन्य खरीफ फसल की बुआई शुरू नहीं कर पाये हैं. जुलाई में अभी तक 18.01 मिली बारिश हुई है.
किसानों की आय दुगुना करने के लिए और आधुनिक तरीके से खेती कराने के लिए विभाग अपनी देखरेख में धान की खेती करायेगा. विभाग के कर्मी किसानों को जागरूक करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.
राजीव कुमार मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें