मुजफ्फरपुर : गोबरसही गुमटी पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे ट्रैक पर कार, बाइक और स्कूल बस जाम में फंसे थे और उसी वक्त मुजफ्फरपुर जंक्शन से बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन पहुंच गयी. गनीमत थी कि गुमटी मैन ने लाल झंडा दिखाकर ट्रेन को रोक दिया.
Advertisement
ट्रैक पर फंसी थीं गाड़ियां उसी वक्त आ गयी ट्रेन, तभी…
मुजफ्फरपुर : गोबरसही गुमटी पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे ट्रैक पर कार, बाइक और स्कूल बस जाम में फंसे थे और उसी वक्त मुजफ्फरपुर जंक्शन से बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन पहुंच गयी. गनीमत थी कि गुमटी मैन ने लाल झंडा दिखाकर ट्रेन को रोक दिया. बुधवार को दिन के […]
बुधवार को दिन के करीब ग्यारह बजे गोबरसही गुमटी पर भीषण जाम लगा हुआ था. इसी बीच बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्टेशन से नयी दिल्ली के लिए खुली. गोबरसही गुमटी नंबर चार के गुमटी मैन ने गुमटी बंद करने का काफी प्रयास किया. लेकिन, गुमटी के सामने रेल लाइन पर कार, बाइक, स्कूली बसें जाम में फंसी हुई थी. जिस कारण गुमटी बंद नहीं हो पायी.
इसी बीच बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन आ गयी. गुमटी मैन ने सूझबूझ से काम लेते हुए तुरंत रेल लाइन पर लाल झंडा लगाकर ट्रेन रोक दिया. उसी समय सीवान – समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का क्रासिंग भी था. उसे भी रोकने के लिए गुमटी मैन ने लाल झंडा लगाकर रोक दिया.
जिस समय यह स्थिति उत्पन्न हुई उस समय गोबरसही चौक से गुमटी के पास रेलवे लाइन होते हुये सर्किट हाउस के समीप तक जाम था. गुमटी मैन के काफी प्रयास के बाद भी गुमटी बंद नहीं हो पाया और ट्रेन आ गयी. इस वाकये से करीब आधे घंटे पहले रेलवे के कार कोच से रेलवे के वरीय अधिकारी मुजफ्फरपुर जंक्शन जा रहे थे. उस समय भी गोबरसही गुमटी पर इसी तरह की स्थिति थी. इस कारण उस कार कोच को भी लाल झंडी लगाकर रोकना पड़ा था.
जिस रेलवे गुमटी के पास ट्रैफिक की समस्या है, उस स्थान को चिह्नित कर आरओबी व रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. आरओबी व अंडर ब्रिज जहां चालू हो गया है, वहां गुमटी को बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक समस्या वाले सभी गुमटी पर ब्रिज निर्माण के बाद उस गुमटी को बंद कर दिया जायेगा. वैसे वर्तमान में जहां भी इस तरह की समस्या है वहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए आरपीएफ को तैनात किया गया है.
राजेश कुमार, मुख्य जन संपर्क अधिकारी पूर्व मध्य रेलवे
बीबीगंज में हो चुका है हादसा
करीब एक दशक पहले इसी तरह की एक घटना में एक ऑटो को रौंदते हुए एक ट्रेन गुजर गयी थी. भगवानपुर बीबीगंज गुमटी बंद नहीं हो सका था और ट्रेन आ गयी थी. इस घटना में ट्रेन की चपेट में एक ऑटो आ गया था. उस घटना में एक सब्जी बेचने वाली महिला व ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. उस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement