रांची़ : झाविमो ने आदिवासियों की जमीन लूटने व उन्हें बेदखल करने का आरोप भाजपा सरकार पर लगाया है. पार्टी महासचिव बंधु तिर्की ने बयान जारी कर कहा कि रघुवर शासन में जमीन और नौकरी में लूट मची है.
हजारीबाग में 500 एकड़ वनभूमि को बेचने के आरोप को गंभीर बताते हुए कहा कि यह सत्ता के इशारे के बिना कैसे संभव है. बिजली बोर्ड में 120 पदों के विरुद्ध 261 लोगों की नियुक्ति आखिर किसके आदेश पर हुई. बंधु ने कहा कि राज्य भर में भू-राजस्व और गैरमजरूआ जमीन की लूट मची है. रिकार्ड रूम में रैयतों के कागजात निबंधन कार्यालय तक में सुरक्षित नहीं है.
भू माफियाओं के दबाव में एसएआर कोर्ट में लंबित दखल-दिहानी के मामले, अवैध खरीद-बिक्री की जांच के लिए गठित एसआइटी और देवाशीष गुप्ता कमेटी की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गयी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जिसके जिम्मे जमीन की रक्षा का दायित्व है वही दलित, पिछड़े समुदाय को भूमिहीन बना रहा है. सारी बातों को सरकार दबाने में और वाहवाही लूटने में लगी है़