आरा : बिहारमें आराके सरैंयामें सिन्हा ओपी क्षेत्र के लवकुशपुर गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय में घुसकर असामाजिक तत्वों द्वारा पठन- पाठन कर रहे छात्रों को भगाकर प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. जिसके विरुद्ध स्थानीय ओपी में लवकुशपुर गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायीगयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर स्थानीय गांव के स्व परशुराम सिंह के पुत्र दीनदयाल सिंह उर्फ डब्लू सिंह, मनोज सिंह के पुत्र नंदन सिंह और राजेंद्र सिंह के पुत्र पिंटू सुबह करीब 10 बजे शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय में घुसकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को भगा कर विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक बैजनाथ यादव, शिक्षक अब्दुल लैसा एवं शिक्षिका कंचन कुमारी के साथ गाली- गलौज करते हुए विद्यालय में रखी पांच कुर्सियों को तोड़ डाला.
शराबियों ने शिक्षकों से जल्दी विद्यालय बंद कर भाग जाने और आगे विद्यालय आने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी. इस घटना को लेकर प्रधानाध्यापक ने मोबाइल से सिन्हा ओपी प्रभारी को सूचना दी गयी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ओपी प्रभारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. तभी पुलिस गाड़ी को देखते ही आरोपी फरार हो गये. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विश्वसनीय सूत्र स्थापित कर छापेमारी कर रही है.