West Bengal: Local traders shut down their shops in Siliguri’s Ghogomali area for indefinite period, in protest of cut-money allegedly taken by Ranjan Shil Sharma, Councillor (Ward No. 37). pic.twitter.com/EKJkAojYTl
— ANI (@ANI) July 3, 2019
Advertisement
पश्चिम बंगाल : टीएमसी पार्षद पर कट-मनी लेने का आरोप, व्यापारियों ने बुलाया अनिश्तिकालीन बंद
बंगाल: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित घोलमाली इलाके में स्थानीय व्यापारियों ने टीएमसी पार्षद रंजनशील शर्मा पर कट-मनी(योजना पर कमीशन) लिया जाने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन बंद बुलाया है. बंद के दौरान व्यापारियों ने सड़क जाम कर दिया और इलाके में टायर जलाकर पार्षद के खिलाफ विरोध जताया. आपको बता दें कि पिछले कुछ […]
बंगाल: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित घोलमाली इलाके में स्थानीय व्यापारियों ने टीएमसी पार्षद रंजनशील शर्मा पर कट-मनी(योजना पर कमीशन) लिया जाने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन बंद बुलाया है. बंद के दौरान व्यापारियों ने सड़क जाम कर दिया और इलाके में टायर जलाकर पार्षद के खिलाफ विरोध जताया. आपको बता दें कि पिछले कुछ से दिनों पश्चिम बंगाल में कट-मनी का मामला काफी चर्चा में है.
कटमनी से बंगाल में सियासी बवाल
दरअसल, कट-मनी का मतलब उस राशि से है जो जनप्रतिनिधि इलाके में प्रस्तावित किसी योजना के रकम में से कमीशन के तौर पर लेते हैं. पिछले दिनों ये मामला तब चर्चा में आया था जब पश्चिम-बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी पार्षदों के साथ बैठक में कट-मनी को लेकर कड़ा एतराज जताया था और कहा था कि गरीबों के लिए प्रस्तावित रकम में से 25 फीसदी कमीशन तुरंत बंद होना चाहिए.
इस दौरान ममता बनर्जी ने ये भी कहा था कि, अब से कट मनी लेने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा. उनके इस बयान को लपक कर विपक्ष ने बंगाल में बड़ा मुद्दा बना दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement