Advertisement
रांची : एक माह में करायें आंगनबाड़ी व स्कूलों की मरम्मत : सुनील
सीएम के प्रधान सचिव ने जनसंवाद में दर्ज मामलों की समीक्षा की रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति का ऑडिट कर एक माह के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उपायुक्तों को कहा है कि जरूरत के अनुसार स्कूल भवनों और आंगनबाड़ी केंद्रों की […]
सीएम के प्रधान सचिव ने जनसंवाद में दर्ज मामलों की समीक्षा की
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति का ऑडिट कर एक माह के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
उपायुक्तों को कहा है कि जरूरत के अनुसार स्कूल भवनों और आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत या पुनर्निर्माण का कार्य अनटाइड फंड या स्कूली शिक्षा विभाग में उपलब्ध फंड से प्राथमिकता के आधार पर पूरा करायें. साथ ही पूरी तरह जर्जर हो चुके स्कूल भवनों को तत्काल ध्वस्त करने का भी निर्देश दिया, ताकि इनकी वजह से किसी तरह का हादसा न हो. श्री वर्णवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान रांची के तमाड़ प्रखंड अंतर्गत सरजामडीह मध्य एवं बालिका विद्यालय की जर्जर स्थिति को लेकर दर्ज करायी गयी शिकायत के आलोक में यह निर्देश दिया.
उन्होंने करीब दो साल पूर्व दर्ज करायी गयी इस शिकायत पर संतोषजनक कार्रवाई न करनेवाले शिक्षा विभाग के एडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया.समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह, संयुक्त सचिव मनोहर मरांडी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement