14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीएम ने विभागीय समीक्षा में कहा, 15 सितंबर तक तैयार रहेगा विधानसभा का नया भवन

पुराने विधानसभा भवन में ही होगा मॉनसून सत्र: सचिव रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य गठन के बाद 14 सालों में राज्य के पास अपना विधानसभा भवन नहीं हो सका. पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में इसका शिलान्यास भी हुआ. इसके निर्माण में जन सहयोग से बाधाएं भी दूर हुईं. विस्थापितों […]

पुराने विधानसभा भवन में ही होगा मॉनसून सत्र: सचिव
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य गठन के बाद 14 सालों में राज्य के पास अपना विधानसभा भवन नहीं हो सका. पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में इसका शिलान्यास भी हुआ. इसके निर्माण में जन सहयोग से बाधाएं भी दूर हुईं.
विस्थापितों के लिए सबसे बेहतरीन आदर्श पुनर्वास के कार्यक्रम हुए और अब विधानसभा का नया भवन 15 सितंबर तक बनकर लोकार्पण के लिए तैयार रहेगा. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग गुणवत्ता और पारदर्शिता से सभी काम पूरा करे श्री दास मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में पथ निर्माण व भवन निर्माण विभाग की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. वहीं भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार ने बताया कि विधानसभा भवन की फिनिशिंग का काम पूरा नहीं हुआ है. इस वजह से माॅनसून सत्र पुराने विधानसभा में ही होगा.
1040 करोड़ की पथ व पुल की 41 योजना अगले तीन माह में पूरी होगी :
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1040 करोड़ की लागत से पथ और पुल की 41 योजनाएं अगले तीन माह में पूरी हो जायेंगी. पूरे राज्य में 400 किलोमीटर रोड और 15 पुल का काम पूरा होगा. यह भी कहा कि अधिकारी टेंडर निष्पादन में पूरी पारदर्शिता बरतें. किसी भी संवेदक को ऐसा एहसास न हो कि व्यवस्था में भेदभाव है. एक ऐसा सिस्टम बनायें, जिसके तहत पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से निष्पादित हो. सभी विभाग इसका अनुपालन सुनिश्चित करें.
धनबाद में एक और रेलवे अंडर पास ब्रिज बनेगा : सीएम ने कहा कि धनबाद में रेलवे अंडर पास बनेगा, ताकि गया ब्रिज में लगनेवाले जाम से जल्द से जल्द मुक्ति मिल सके. एक और अंडर पास बगल में बनाये जाने के लिए रेलवे से नो ऑब्जेक्शन प्राप्त हो चुका है. जल्द ही डीपीआर बना कर इसकी कार्रवाई करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चतरा, गुमला, गिरिडीह और लोहरदगा में भी बाइपास बनायें. बैठक में विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, पथ निर्माण विभाग के सचिव केके सोन, भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, पथ निर्माण के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें