24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्दी की दबंगई : महिला सिपाही ने छात्र को दीं गालियां जमकर पीटा, फिर थूक चाटने को कहा

गया : शहर के गांधी मैदान में मॉर्निंग वाक करना शहर के एक छात्र को महंगा पड़ गया. मंगलवार की सुबह बाइक से गांधी मैदान में पहुंचे छात्र को वहां मौजूद महिला सिपाही ने बाइक दूसरी जगह लगाने को कहा. इस पर वहां खड़ी दूसरी बाइकों का तर्क देने पर महिला सिपाही ने छात्र को […]

गया : शहर के गांधी मैदान में मॉर्निंग वाक करना शहर के एक छात्र को महंगा पड़ गया. मंगलवार की सुबह बाइक से गांधी मैदान में पहुंचे छात्र को वहां मौजूद महिला सिपाही ने बाइक दूसरी जगह लगाने को कहा. इस पर वहां खड़ी दूसरी बाइकों का तर्क देने पर महिला सिपाही ने छात्र को गाली-गलौज करने के साथ उसकी पिटाई भी कर दी. इसके बाद छात्र को सिविल लाइंस थाना ले जाया गया. जहां उसे फिर से पिटाई करने साथ थूक चाटने को भी कहा गया. ऐसा नहीं करने पर छात्र विवेक कुमार राय को थाने के मुंशी ने भी गालियां दीं.

इसकी सूचना पर पहुंचे विवेक के पिता कृष्ण कुमार राय को भी पुलिसिया दबंगई का सामना करना पड़ा और अपने बेटे को छुड़ाने के बदले में एक हजार रुपये देने पड़े. सूचना के मुताबिक, विवेक हर दिन की तरह मंगलवार की सुबह भी अपनी बाइक से गांधी मैदान में मॉर्निंग वाक के लिए पहुंचा. कई बाइकों की कतार में इसने भी अपनी बाइक खड़ी की.
इसके बाद कुछ ही दूरी पर ट्रैक सूट पहन कर खड़ी एक महिला सिपाही, जिसका नाम रानी कुमारी बताया जा रहा है, उन्होंने विवेक को बाइक हटाने काे कहा. इस पर विवेक ने खड़ी अन्य बाइकों का हवाला दिया. इसके बाद महिला आरक्षी भड़क गयीं और गाली-गलौज करते हुए सिविल लाइंस थाने से पुलिस बुला कर विवेक को थाने में ले आयी. इस दौरान उसे पीटा भी गया.
बाद में सूचना मिलने पर विवेक के पिता कृष्णा कुमार सिविल लाइंस थाने पहुंच कर बेटे की पिटाई का कारण जानना चाहा, तो उन्हें भी गाली-गलौज की गयी. कृष्णा कुमार का आरोप है कि बेटे को छोड़ने के बदले में पहले 20 हजार रुपये की मांग की गयी और एसएसपी से शिकायत करने की बात कहने पर एक हजार रुपये लेकर छोड़ा गया. बदले में पिता-पुत्र से पीआर बाॅन्ड भी भराया गया.
पीड़ित ने एसएसपी और डीआइजी से की शिकायत
कृष्णा कुमार राय ने बताया कि विवेक का इलाज जेपीएन अस्पताल में कराने के साथ ही मगध के डीआइजी व गया के एसएसपी से इसकी लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि यह सरासर पुलिस की दबंगई है और अकारण उनके बेटे की पिटाई कर थाने में थूक चाटने को मजबूर किया गया. इस बारे में एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि शिकायत मिली है. मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें