14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों ने विवाहिता को पीट कर गांव से किया बाहर

चैनपुर : थाना क्षेत्र के जिगिना गांव में एक ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को बेरहमी से पीट उसे बेहोशी के हालत में सिरसी ताल में फेंकने का मामला सामने आया है. पता चला है कि सोमवार की दोपहर जिगना की भगवानी देवी को उनके ससुरालवालों ने मारपीट की. इस दौरान विवाहिता की बुरी तरह पिटाई […]

चैनपुर : थाना क्षेत्र के जिगिना गांव में एक ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को बेरहमी से पीट उसे बेहोशी के हालत में सिरसी ताल में फेंकने का मामला सामने आया है. पता चला है कि सोमवार की दोपहर जिगना की भगवानी देवी को उनके ससुरालवालों ने मारपीट की. इस दौरान विवाहिता की बुरी तरह पिटाई की गयी. जिससे वह बेहोश हो गयी. उसी हालत में ही ससुरालवालों ने उसे उठा कर सिरसी ताल में फेंक दिया.

जब वह होश में आयी तो थाने पहुंची. जहां से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर भेज गया. इधर, भगवानी देवी ने थाने में आवेदन देते हुए पति सहित तीन अन्य के लोगों पर मारपीट करने व घर से बाहर करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने बताया कि उसका पति रामायण राय पिता रामदहीन राय, सास अमरवता देवी पति रामदहीन राय, ननद महराजी देवी पिता रामदहीन राय सहित चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. पीड़िता ने बताया कि पति प्रतिदिन उसके साथ गाली गलौज और मारपीट किया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आर के यादव ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें