17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ पिकअप वैन जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार, दो फरार

रजौली : पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के एसएच 70 सड़क मार्ग पर नबागंज से एक तस्कर समेत झारखंड निर्मित विदेशी शराब लदे पिकअप वैन को पीछा कर जब्त कर लिया. बरामद शराब की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. दूर से पुलिस की गाड़ी को आता देख शराब लदी गाड़ी पर सवार […]

रजौली : पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के एसएच 70 सड़क मार्ग पर नबागंज से एक तस्कर समेत झारखंड निर्मित विदेशी शराब लदे पिकअप वैन को पीछा कर जब्त कर लिया. बरामद शराब की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. दूर से पुलिस की गाड़ी को आता देख शराब लदी गाड़ी पर सवार तीन कारोबारियों में से दो फरार हो गये. पुलिस एक कारोबारी समेत पिकअप को जब्त कर थाने ले आयी है और पूरी मामले की जांच में जुट गयी है.

वाहन जांच के दौरान झारखंड निर्मित 750 एमएल की 405 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके बाद वाहन पर रहे झारखंड के हजारीबाग जिले के इटखोरी गांव के कारू ठाकुर के पुत्र राजू ठाकुर को पिकअप वैन (जेएच02जेड-2503) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वाहन पर रहे दो और शराब तस्कर भागने में सफल रहे.
लाखों रुपये के लदी थी शराब
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि पुलिस को गूप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से एक पिकअप वैन पर भारी मात्रा में शराब लेकर थाना क्षेत्र के रास्ते लायी जा रही है. सूचना के आलोक में उन्होंने एनएच-31 पर हरदिया मोड़ पर वाहनों की जांच करना शुरू किया. इसी बीच पुलिस को देखकर एक पिकअप वैन तेजी से भागने लगी.
शक होने पर एएसआइ संजय कुमार सिन्हा ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन, वाहन चालक ने पिकअप वैन की रफ्तार और बढ़ा दिया. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे जब्त कर लिया. हालांकि, पुलिस के पकड़ में आने से पहले ही सवार तीन शराब तस्करों में से दो फरार हो गये. एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
उसके बाद जब वाहन की गहन जांच की गयी तो वाहन के अंदर केबिन से सटे बॉक्स में बना हुआ दिखा. तब उस बॉक्स को खोल कर देखा गया तो उसमें की कार्टून में बोतल विदेशी शराब भरा हुआ था. इसकी कीमत लाखों में आंकी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए धंधेबाज को जेल भेज दिया जायेगा. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर सहयोगी तस्करों को चिह्नित कर उस पर भी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें