10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू गैस सिलिंडर लदे ट्रक पर मिली ड्राइवर की लाश

अकबरपुर : पटना-रांची रोड एनएच 31 पर फतेहपुर मोड़ के समीप मंगलवार को रसोई गैस सिलिंडर गैस से लदे हुए एक ट्रक में एक युवक का शव देख इलाके में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. मृतक की पहचान ट्रक के ड्राइवर के रूप में गया जिले के फतेहपुर थाने […]

अकबरपुर : पटना-रांची रोड एनएच 31 पर फतेहपुर मोड़ के समीप मंगलवार को रसोई गैस सिलिंडर गैस से लदे हुए एक ट्रक में एक युवक का शव देख इलाके में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये.

मृतक की पहचान ट्रक के ड्राइवर के रूप में गया जिले के फतेहपुर थाने के तपसा गांव के रहनेवाले रामदेव यादव के बेटे राकेश कुमार की गयी है. अकबरपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि थाना के फतेहपुर मोड़ स्थित एनएच-31 पर पिछले 24 घंटे से एक ट्रक खड़ा था. खड़े ट्रक को देखकर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ. जब लोगों ने ड्राइवर की केबिन को खोलकर देखा तो उसमें एक युवक की लाश पड़ी थी.
सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस को जांच के दौरान युवक के पास से एक आधार कार्ड मिला. आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है.
सोमवार की सुबह से नहीं रिसीव कर रहा था मोबाइल फोन की कॉल : थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है. पता चला है कि वह सोमवार की सुबह के बाद से कॉल को रिसिव नहीं कर रहा था.
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं ड्राइवर की हत्या की गयी है या उसकी मौत किसी अन्य वजह से हुई इसका पता लगाने में जुटी है.
बोकारो निवासी बबन बिरोजा का है ट्रक
बताया जाता है कि ट्रक झारखंड के बोकारो निवासी बबन बिरोजा की है. घटना की सूचना मिलने पर ट्रक के मालिक अकबरपुर पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को बोकारो में ट्रक लोड कर पटना के लिये चला था. ट्रक को पटना सिटी में अनलोड किया जाना था. इस बीच मोबाइल फोन पर ड्राइवर के कोई बात नहीं हो रही थी. आज अचानक ड्राइवर के ट्रक में ही मरे होने की सूचना मिली है. पुलिस इस मामले की गहन पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें