12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोज खाने आयी महिला के साथ की मारपीट, मामल हुआ दर्ज

बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी वार्ड नंबर 03 में एक व्यक्ति के यहां श्राद्ध भोज में सम्मिलित होने आयी गांव के महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर मंगलवार की सुबह गांव के कई महिलाएं बलुआ थाने पहुंचकर न्याय की […]

बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी वार्ड नंबर 03 में एक व्यक्ति के यहां श्राद्ध भोज में सम्मिलित होने आयी गांव के महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर मंगलवार की सुबह गांव के कई महिलाएं बलुआ थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

जख्मी महिला फुलिया देवी के सास मसोमात भगनी देवी ने घटना की आप बीती सुनाते हुए कहा कि बीते शनिवार को सुरेन्द्र मुखिया के यहां रात्रि 10 बजे गांव के सभी महिलाएं श्राद्ध का भोज में सम्मलित होने गई थी. जब उक्त सभी महिलाएं भोज खाकर घर वापस लौट रही थी.
तभी पहले से घात लगाए महादेवपट्टी वार्ड 03 निवासी गुंजन मुखिया, बिहारी मुखिया ने महिलाओं पर हमला बोल दिया. जिससे कि सभी महिलाएं भाग गयी. लेकिन फुलिया देवी वहीं गिर गई. जिसे पकड़कर उक्क्त आरोपी ने लाठी फरसा से मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया.
मारपीट के बाद पीड़ित महिला बेहोश होकर गिर गई. बीच बचाव करने आई गांव की महिलाएं राशो देवी, अजानी देवी, बिजली देवी, महा देवी, लीला देवी, परासमणि देवी, निर्मला देवी, सौमनी देवी ने बताया कि उक्त आरोपी बीच बचाव करने गई किसी महिला के साथ भी मारपीट किया.
जिसमें राशो देवी, अजानी देवी, महा देवी, लीला देवी भी चोटिल हो गई. गांव के ही सुनील यादव के सहयोग से घायल महिला को बलुआ थाना लाया गया. जहां बलुआ थाना अध्यक्ष ने पहले महिला का इलाज कराने हेतु अस्पताल ले जाने को कहा.
बताया गया कि गांव वालों ने बिहारी मुखिया के चाल-चलन ठीक नहीं रहने के कारण समाज से बहिष्कार कर दिया था. जिस कारण उन्होंने इस तरह की घटना अंजाम दिया. इस संदर्भ में बलुआ थाना के एएसआई चंद्र शेखर तांती ने बताया कि पीड़ित महिला की और से आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें