17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुमित्रा हत्याकांड के आरोपित फरार, तलाश में जुटी पुलिस

पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के हररवां गांव में रविवार की रात पूर्व से चल रहे जमीन विवाद में हुई वृद्ध महिला सुमित्रा देवी की हत्या के बाद सभी आरोपित फरार हैं. हत्या के मामले में 12 लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक […]

पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के हररवां गांव में रविवार की रात पूर्व से चल रहे जमीन विवाद में हुई वृद्ध महिला सुमित्रा देवी की हत्या के बाद सभी आरोपित फरार हैं. हत्या के मामले में 12 लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. इसके लिए पुलिस की विशेष टीम लगायी गयी है. इधर, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. जमीन का विवाद हत्या तक पहुंच जाने के बाद मामला अब काफी गंभीर हो गया है.

बता दें कि 30 जून की रात हररवां गांव में पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को लेकर राधा साह की पत्नी सुमित्रा देवी(60 वर्ष)की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी थी. आरोपितों ने हथियार व लाठी-डंडा लेकर रात में करीब नौ बजे राधा साह के परिजनों पर अचानक हमला कर दिया. परिवार के अन्य लोग किसी तरह जान बचा कर घर में घुस गये, लेकिन वृद्ध महिला सुमित्रा देवी को हमलावरों ने लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सभी हत्यारोपी फरार हैं. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अश्विनी कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष, कटेया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें