19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय के क्रिकेट पिच से हेलीपैड हटाया

दरभंगा : नेहरू स्टेडियम के टर्फ क्रिकेट पिच पर बनाये गये हेलीपेड को जिला प्रशासन ने हटा दिया है. मुख्य पिच के खाली हो जाने का लाभ मंगलवार को खिलाड़ियों ने उठाया. स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों ने जमकर प्रेक्टिस किया. बता दें कि पिछले दिनों जिला प्रशासन ने मुख्य पिच पर हेलीपेड बना दिया था. […]

दरभंगा : नेहरू स्टेडियम के टर्फ क्रिकेट पिच पर बनाये गये हेलीपेड को जिला प्रशासन ने हटा दिया है. मुख्य पिच के खाली हो जाने का लाभ मंगलवार को खिलाड़ियों ने उठाया. स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों ने जमकर प्रेक्टिस किया. बता दें कि पिछले दिनों जिला प्रशासन ने मुख्य पिच पर हेलीपेड बना दिया था. पिच पर हेलीपेड बनाये जाने से खिलाड़ियों में खासी नाराजगी थी.

प्रभात खबर ने खेल व खिलाड़ियों के हित में सोमवार के अंक में तसवीर के साथ प्रमुखता से इस अव्यवहारिक निर्णय को प्रकाशित किया था. जिला प्रशासन को अपनी गलती का अहसास हुआ तथा उसने हेलीपेड को स्टेडियम से हटा दिया. बता दें कि पिच को बनाने में लाखों रुपया खर्च आया था. काली मिट्टी से निर्मित इस सिंथेटिक पिच पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अपना प्रदर्शन कर चुके हैं. छह लाख रुपये की लागत से तीन बार पिच का निर्माण कराया गया था.
पिच निर्माण को तत्कालीन सांसद मो. अली अशरफ फातमी ने ऐच्छिक कोष से वर्ष 1995-1996 में तकरीबन ढाई लाख रुपये दिया था. दानापुर से 30 ट्रक काली मिट्टी मंगवा कर मोइनुल हक स्टेडियम के क्यूरेटर गौरी प्रसाद से पिच का निर्माण कराया गया था. काल क्रमेण पिच क्षतिग्रस्त हो जाने पर साल 2009-10 में मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने करीब डेढ लाख रुपये पिच बनाने के लिए दिया. पिच के फिर से खराब हो जाने पर तत्कालीन डीएम संतोष कुमार मल्ल ने डेढ़ लाख रुपया अलाट किया था.
भागलपुर के क्यूरेटर देवी शंकर की देखरेख में पिच तैयार किया गया था. स्टेडियम का गैर खेल कार्य में अधिकाधिक उपयोग के कारण लगातार पिच खराब होता रहता है. कभी सेना एवं पुलिस भर्ती, मिथिला महोत्सव, जिला स्थापना दिवस एवं अन्य महोत्सवों में मेला आदि लगाये जाने से पिच की दशा खराब हो जाती है. क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों ने पिच से हेलीपेड हटाये जाने पर खुशी जतायी है. खिलाड़ियों का कहना है कि खेल तथा खिलाड़ियों के हित में स्टेडियम का उपयोग होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें