23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श हेल्थ क्लिनिक से 60 हजार की दवा जब्त

सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम का छापा बिना लाइसेंस के संचालितकी जा रही थी दुकान सीतामढ़ी : शहर में कायदे-कानून को ठेंगा दिखाकर कई कारोबारी दवा दुकान का संचालन कर रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ रवींद्र कुमार के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम ने मंगलवार को सदर अस्पताल रोड […]

सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम का छापा

बिना लाइसेंस के संचालितकी जा रही थी दुकान
सीतामढ़ी : शहर में कायदे-कानून को ठेंगा दिखाकर कई कारोबारी दवा दुकान का संचालन कर रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ रवींद्र कुमार के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम ने मंगलवार को सदर अस्पताल रोड में छापेमारी कर अवैध तरीके से संचालित दवा दुकान का खुलासा किया है.
छापेमारी की भनक पाकर दुकान का संचालक मुकेश कुमार भागने में सफल रहा. वह नगर थाना क्षेत्र के भासर गांव का रहनेवाला है. छापेमारी के क्रम में दुकान से लगभग 60 हजार मूल्य की अंग्रेजी दवाइयां बरामद की गयी है.
जानकारी के अनुसार, शहर के अस्पताल रोड वार्ड नंबर-19 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मो जाहिद हुसैन ने सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर कहा था कि अस्पताल के बगल में आदर्श हेल्थ क्लिनिक में अवैध तरीके से दवा की दुकान संचालित की जा रही है. सिविल सर्जन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अस्पताल के अपर उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस लाइन से फोर्स लेकर टीम ने छापेमारी की.
इस क्रम में अवैध तरीके से संचालित उक्त दुकान का मामला सामने आया. टीम ने दुकान में मौजूद दवाइयों को जब्त कर लिया. दुकान सील करने की कार्रवाई की जा रही है. मामले को लेकर औषधि निरीक्षक बृजनंदन कुमार के प्रतिवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. निरीक्षक ने बताया कि बिना लाइसेंस के दुकान का संचालन किया जा रहा था. टीम में सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार के अलावा औषधि निरीक्षक श्री कुमार भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें