मुंबई : मुंबई में बारिश का कहर जारी है जिसके कारण लगातार लोगों की जान जाने की खबरें आ रहीं हैं. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार मिलान सबवे में दो लोग अपनी कार में फंसकर डूब गये हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने दरवाजा और खिड़कियों को खोलने की कोशिश की, लेकिन बाहरी पानी के दबाव की वजह से वह खुल नहीं पाया.
In a tragic incident, two men drowned whilst stuck in their car at Milan Subway. They tried to force open the doors and break the windows but the outside water pressure didn't allow it.#MumbaiRains #MumbaiRainsLive #MonsoonsWithMirror
Read more here: https://t.co/fGlmt8Dfse
— TOI Plus (@TOIPlus) July 2, 2019
इधर, उत्तरी मुम्बई के पिम्परीपाड़ा में एक इमारत ढहने के बाद मलबे में फंसी 10 वर्षीय बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश अब भी जारी है. बचाव कर्मी ने बताया कि संचीता नलवाड़े पिछले कई घंटों से रो रही है और पानी मांग रही है. कर्मी ने कहा कि दीवार ढहने के बाद, हमने मलबे में फंसे अन्य एक बच्चे को बाहर निकाला था. संचीता देर रात करीब दो बजे से रो रही है. उन्होंने बताया कि वह बार-बार आवाज लगा रही थी, मुझे बाहर निकालों. दीवार के एक हिस्से को तोड़ने और बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश जारी है.
आपको बता दें कि दीवार ढहने की इस घटना में अभी तक 18 लोगों की मौत हुई है.