10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़िता व गवाहों के बयान के बाद भी नहीं हो रही गिरफ्तारी

नवादा : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, नवादा के कोर्ट में परिवादी पूनम देवी द्वारा बीइओ मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा व शिक्षक सत्येंद्र कुमार के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला विगत सात अप्रैल को दर्ज कराया गया था. इसमें भगवानपुर (पकरीबरावां) के रहनेवाले सुगम पांडेय की पत्नी पूनम देवी ने आरोप लगाया है कि वह अपनी मां […]

नवादा : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, नवादा के कोर्ट में परिवादी पूनम देवी द्वारा बीइओ मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा व शिक्षक सत्येंद्र कुमार के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला विगत सात अप्रैल को दर्ज कराया गया था. इसमें भगवानपुर (पकरीबरावां) के रहनेवाले सुगम पांडेय की पत्नी पूनम देवी ने आरोप लगाया है कि वह अपनी मां के साथ ककोलत से स्नान कर लौट रही थी. इसी दौरान शौच करने के लिए रुकी, तभी बीइओ मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा व सत्येंद्र कुमार द्वारा बदतमीजी की गयी और मुंह बंद कर जंगल की ओर ले गये.

चिल्लाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए] तो दोनों भागने लगे. भीड़ द्वारा पकड़े जाने के बाद उनलोगों ने अपना नाम मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा व सत्येंद्र कुमार बताया और खुद को जमुई जिले के अलीगंज का बीइओ बताया. व्यवहार न्यायालय में शिकायत करने के बाद परिवादी पूनम देवी तथा गवाह दशरथ पासवान का बयान कोर्ट में 164 के तहत दर्ज किया गया है.
लेकिन, इस केस में आरोपित को पकडने में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता दिख रही है. पूनम देवी ने कहा कि 28 मई को ही कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है. लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. अलीगंज (जमुई) के बीइओ मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मतबलबा के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए पूनम देवी ने न्यायालय से न्याय की गुहार की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें