सहरसा : सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है. अब सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस से पहले राज्यरानी एक्सप्रेस खुलेगी. एक जुलाई से इसे प्रभावी तरीके से लागू कर दिया गया है. सहरसा जंक्शन से रोजाना खुलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 40 मिनट के बदले 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी. जबकि पूर्व मध्य रेलवे ने राज्यरानी एक्सप्रेस को एक जुलाई से लागू नये समय सारिणी में लागू नहीं किया था.
Advertisement
वैशाली से आधा घंटा पहले खुलेगी राज्यरानी
सहरसा : सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है. अब सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस से पहले राज्यरानी एक्सप्रेस खुलेगी. एक जुलाई से इसे प्रभावी तरीके से लागू कर दिया गया है. सहरसा जंक्शन से रोजाना खुलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 40 मिनट के बदले 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी. […]
बता दें कि एक जुलाई से पांच मिनट के अंतराल पर खुलेगी वैशाली व राज्यरानी सुपरफास्ट, फेर में फंसा रेलवे शीर्षक से बीते 30 जून को प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपते ही हाजीपुर जोन व समस्तीपुर डिवीजन स्तर के अधिकारी सकते में आ गये. जिसके बाद राज्यरानी के समय में परिवर्तन के लिए सहरसा जंक्शन को रविवार रात नोटिफिकेशन जारी किया गया.
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ने समस्तीपुर डिवीजन सहित अपने सभी डिवीजनों में एक जुलाई से कई ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया है. नयी समय सारिणी के अनुसार जंक्शन से खुलने वाली वैशाली एक्सप्रेस का समय सुबह 6 बजकर 15 मिनट की जगह 6 बजकर 45 मिनट किया गया. जबकि पूर्व से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के सहरसा जंक्शन से खुलने का समय 6 बजकर 40 मिनट था.
ऐसे में पांच के मिनट के अंतराल में एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेन के परिचालन ने यात्री और रेल अधिकारी व कर्मचारी के बीच संशय की स्थिति उत्पन्न कर दी थी. जबकि एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन क्रॉस करने में रेल नियमानुसार 7 से 8 मिनट का समय लगता है. प्रभात खबर में छपी खबर के बाद हाजीपुर जोन के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से संज्ञान में लिया. जिसके बाद राज्यरानी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया.
जानकारी के अभाव में सैकड़ों यात्रियों की छूटी राज्यरानी
सहरसा. सहरसा जंक्शन से खुलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के समय में सोमवार से अचानक परिवर्तन किया गया. जानकारी के अभाव में आरक्षित बोगी सहित कई सामान्य श्रेणी के यात्रियों की ट्रेनें छूट गयी.
इसे लेकर यात्रियों के बीच काफी आक्रोश था. सोमवार को पूर्व समय के अनुसार सहरसा से पटना सफर करने वाले यात्री जब सहरसा जंक्शन पहुंचे तो मालूम हुआ कि राज्यरानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक से 6 बजकर 15 मिनट पर खुल चुकी है.
हालांकि इसे लेकर कुछ देर तक प्लेटफॉर्म पर यात्रियों में काफी आक्रोश फैला रहा. बाद में यात्रियों ने टिकट काउंटर पर जाकर अपना टिकट वापस किया. वहीं रेल प्रशासन का कहना था कि रविवार को राज्यरानी एक्सप्रेस के समय में अचानक परिवर्तन किया गया. जबकि पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी नयी समय सारिणी में राज्यरानी के समय में परिवर्तन में कोई जिक्र नहीं है. जबकि पूर्ववत समय में राज्यरानी सहरसा जंक्शन से 6 बज कर 40 मिनट पर रोजाना खुलती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement