17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना की राशि खाते में नहीं पहुंचने पर छात्राओं में आक्रोश

आरा : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि खातें में नहीं पहुंचने पर सोमवार को भी सैकड़ों छात्राएं प्रशासनिक भवन का चक्कर काटते हुये नजर आयी. छात्राओं ने विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुये कहा कि सही जानकारी नहीं दिये जाने के कारण प्रतिदिन छात्राओं को विश्वविद्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा […]

आरा : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि खातें में नहीं पहुंचने पर सोमवार को भी सैकड़ों छात्राएं प्रशासनिक भवन का चक्कर काटते हुये नजर आयी. छात्राओं ने विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुये कहा कि सही जानकारी नहीं दिये जाने के कारण प्रतिदिन छात्राओं को विश्वविद्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. त्रुटिपूर्ण आवेदन का निपटारा विश्वविद्यालय स्तर पर होगा अथवा कॉलेज स्तर पर इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.

आक्रोश व्यक्त करते हुये छात्राओं ने कहा कि विश्वविद्यालय की गलत रणनीति के कारण हमलोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन का सुधार कैसे किया जायेगा और कहां किया जायेगा. इसके बारे में अलग-अलग अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग बयानबाजी की जा रही है. जिसके कारण और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं अन्य छात्राओं ने बताया कि शनिवार को प्रति कुलपति प्रो. नंद किशोर साह के द्वारा कहा गया था कि प्रतिदिन 20 छात्राओं के आवेदन सुधारने के कार्य का निष्पादन किया जायेगा परन्तु यहां आने के बाद नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है. प्रति कुलपति के आदेश के बाद 20 छात्राओं की सूची तैयार करके प्रकाशित भी किया गया था लेकिन उस सूची को भी नजरअंदाज कर दिया गया.
आज होगी प्राचार्यों के साथ बैठक : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि को लेकर जो भी समस्याएं आ रही है. उस समस्याओं का निदान कैसे किया जाये. इसको लेकर मंगलवार को प्राचार्यों के साथ मंथन करने के लिये बैठक बुलायी गयी है. छात्राओं की राशि जल्द से जल्द उनके खातें में कैसे पहुंचे इस पर अध्ययन किया जायेगा.
बैठक में इस बात पर विचार-विमर्श होगा कि जिन छात्राओं के आवेदन को सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया है. उन आवेदनों का सुधार कैसे और कहां किया जाये. इस पर चर्चा होगी. हालांकि प्रति कुलपति प्रो. नंद किशोर साह ने बताया कि कॉलेजों को छात्राओं की सूची भेज दी गयी है. कॉलेज स्तर पर ही त्रुटि का सुधार किया जायेगा.
ज्यादातर इन कॉलेजों की छात्राएं काट रही है विवि का चक्कर : कन्या उत्थान योजना के लिये भरे गये इन आठ कॉलेजों के आवेदन में काफी त्रुटियां नजर आ रही है. इनमें शहर के एसबी कॉलेज व जैन कॉलेज सहित डीके कॉलेज डुमराव, बक्सर, एसएन कॉलेज, शैहमल खैरादेव, रोहतास, महिला कॉलेज, डालमियानगर, शेरशाह कॉलेज, सासाराम व एसभीपी कॉलेज भभुआ है. ज्यादातर इन कॉलेज की छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय के गलियारों में चक्कर काटा जा रहा है.
इन छात्राओं को देना है योजना का लाभ : 25 अप्रैल के बाद उत्तीर्ण हुये सभी छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देनी है.इसको लेकर सभी कॉलेजों में छात्राओं से पूर्व में आवेदन लिया गया था. कई कॉलेजों में फार्म नहीं भरे जाने के कारण छात्राओं ने काफी हो-हल्ला व हंगामा भी मचाया था. जिसके बाद उन लोगों का फार्म भराया गया था. इसके लिये छुट्टी के दिन में भी कॉलेज को खोलकर आवेदन लिया गया था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें