भभुआ नगर : सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को मिलने वाले पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में छात्र-छात्राओं की खाता संख्या भेजने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. प्रधानाध्यापक इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के 15 कॉलेज एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी करते हुए बताया है कि 24 घंटे के अंदर अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं का कोटि वार खाता संख्या उपलब्ध कराएं.
कोटिवार खाता संख्या उपलब्ध कराएं एचएम
भभुआ नगर : सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को मिलने वाले पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में छात्र-छात्राओं की खाता संख्या भेजने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. प्रधानाध्यापक इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के 15 कॉलेज एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी करते हुए बताया […]
वहीं निर्देश में उन्होंने बताया है कि विगत 20 अप्रैल को को बैठक के दौरान निर्देश दिया गया था कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रधानाध्यापक अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्र-छात्राओं का खाता जिला कल्याण विभाग कार्यालय को उपलब्ध कराएं. ताकि उनका पोस्ट मैट्रिक से संबंधित छात्रवृत्ति की राशि उनके खाते में भेजा जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement