शेखपुरा : शेखपुरा जिला केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन के बैनर तले खुदरा दवा दुकानदारों ने फार्मासिस्ट की अनिवार्यता की समस्या के समाधान को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. मांगों के समर्थन में संघ के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है.
Advertisement
ड्रग्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर निकाला आक्रोश मार्च
शेखपुरा : शेखपुरा जिला केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन के बैनर तले खुदरा दवा दुकानदारों ने फार्मासिस्ट की अनिवार्यता की समस्या के समाधान को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. मांगों के समर्थन में संघ के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. इसकी जानकारी देते हुए बिहार केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश प्रतिनिधि अभय कुमार ने बताया कि […]
इसकी जानकारी देते हुए बिहार केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश प्रतिनिधि अभय कुमार ने बताया कि खुदरा दवा दुकान फार्मासिस्ट की अनिवार्यता खत्म करने के संबंध में डीएम को आवेदन दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार में औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा जारी अनुज्ञप्ति के तुलना में फार्मासिस्ट उपलब्धता बहुत ही कम है.
नियम का पालन तभी संभव है, जब दुकानदारों के अनुरूप फार्मासिस्ट किया जाये. लेकिन इस विषय में अब तक कोई निदान नहीं किया जा सका. उल्टे इस समस्या के नाम पर प्रताड़ित एवं शोषित करने का काम गत एक वर्ष से प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इस कारण दवा दुकानदार आंदोलन करने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के क्रम में जिले की सभी दवा दुकान बंद रहेगी. इस कारण कोई भी घटना की पूरी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी.
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार लाइसेंसी खुदरा दवा दुकानों करना सुनिश्चित करें. सरकार इस समस्या का स्थायी समाधान करें ताकि लाइसेंसी दुकानदारों के लिए स्थिति बरकरार रखी जाये तथा फार्मासिस्ट के नाम पर किया जाये. इस मौके पर ज्योतिष कुमार, बलराम कुमार, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, संजीत कुमार, राजू कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement