अभियंता प्रमुख ने जिले में चल रहे सड़क और ब्रिज निर्माण कार्य का लिया जायजा
Advertisement
शहर में बनेगा सिग्नेचर ब्रिज
अभियंता प्रमुख ने जिले में चल रहे सड़क और ब्रिज निर्माण कार्य का लिया जायजा कदमा-शास्त्रीनगर मेरीन ड्राइव सड़क को नेकलेस के आकार का बनाया जायेगा जमशेदपुर : महानगरों की तर्ज पर जमशेदपुर में भी एक ऐसा ब्रिज बनेगा, जिसके नाम से शहर को जाना जायेगा. भुइयांडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (एनएच-33)तक सुवर्णरेखा नदी […]
कदमा-शास्त्रीनगर मेरीन ड्राइव सड़क को नेकलेस के आकार का बनाया जायेगा
जमशेदपुर : महानगरों की तर्ज पर जमशेदपुर में भी एक ऐसा ब्रिज बनेगा, जिसके नाम से शहर को जाना जायेगा. भुइयांडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (एनएच-33)तक सुवर्णरेखा नदी पर हैंगिंग ब्रिज बनाया जायेगा, जिसे शहर का सिग्नेचर ब्रिज माना जायेगा. इसके निर्माण में केबुल का प्रयोग किया जायेगा.
यह 4.5 किलोमीटर लंबा होगा. ब्रिज निर्माण के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. 30 दिन के अंदर डीपीआर भी तैयार कर लिया जायेगा. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो दो माह में निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. वहीं, कदमा शास्त्री नगर से मरीन ड्राइव तक नेकलेस के आकार की सड़क बनेगी.
उक्त जानकारी अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने दी. सोमवार को जिले में हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण करने के बाद वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ जगहों पर अतिक्रमण को लेकर अड़चनें आ रही हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन को पूर्व से सूचित कर दिया गया है. अभियंता प्रमुख ने पथ निर्माण विभाग की टीम के साथ गोविंदपुर में बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर, जुगसलाई ओवरब्रिज, पिपला मोड़ से गोविंदपुर, बड़ौदा घाट ब्रिज सहित कई निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने विभाग को कार्य जल्द शुरू करने का आदेश दिया. श्री सिंह ने विभाग के पदाधिकारी और ठेकेदारों के साथ बैठक कर उनके कार्य की समीक्षा की. साथ ही विभिन्न दिशा-निर्देश दिये. इस मौके पर अधीक्षण अभियंता सतीश चंद्र चौधरी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एन सहाय समेत विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
कदमा-शास्त्रीनगर मेरीन ड्राइव सड़क को नेकलेस आकार का बनाया जायेगा. अभियंता प्रमुख ने बताया कि कदमा-शास्त्रीनगर मरीन ड्राइव सड़क को नेकलेस के आकार का बनाया जायेगा. इस कार्य का डीपीआर भी विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है. इसे जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. हालांकि सड़क की लंबाई अब तक फाइनल नहीं हो पायी है. लेकिन पूरी सड़क के निर्माण के दौरान सुंदर लोकेशन देख कर दो -तीन जगहों पर व्यू प्वाइंट व सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण से कई परिवारों को रोजगार भी मिलता है. इस बात को देखते हुए कुछ जगहों पर सड़क को थोड़ा चौड़ा कर ठेले व दुकानदारों को भी जगह देने की योजना है.
बड़ौदा घाट पर भी बनेगा ब्रिज : बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर भी सुंदर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. अभियंता प्रमुख ने बताया कि बड़ौदा घाट नाला पर ब्रिज बनाने के दौरान पुराने पाइप लाइन को छुआ नहीं जायेगा. इसके लिए भी डीपीआर बनाने का निर्देश दिया जा चुका है.
एलिवेटेड कोरिडोर का काम जल्द होगा शुरू : गोविंदपुर अन्ना चौक से बनाये जा रहे एलिवेटेड कोरिडोर और अन्ना चौक से पिपला फोर लेन का काम भी जल्द पूरा किया जायेगा. इसके निर्माण का सर्वे हो चुका है. एलिवेटेड कॉरिडोर में आने वाले अतिक्रमण को हटाने को लेकर जिला प्रशासन को भी लिखित जानकारी दी जा चुकी है.
अतिक्रमण हटने के बाद काम की रफ्तार तेज होगी. जुगसलाई ब्रिज के पास भी चल रहे विकास कार्य का फील्ड वेरिफिकेशन किया गया. अभियंता प्रमुख ने बताया कि जुगसलाई अाेवरब्रिज की जद में भी अतिक्रमण है. जिसके बारे में जिला प्रशासन काे सूचित किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement