मैट्रिक और इंटर के 60 टॉपर किये गये सम्मानित
Advertisement
शिक्षा से विकास संभव, अशिक्षित रहेंगे, तो समस्याएं वैसे ही रहेंगी
मैट्रिक और इंटर के 60 टॉपर किये गये सम्मानित घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा के 60 मौजा के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने सोमवार को केंदोपोशी फुटबॉल मैदान में हुल माहा समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान बैजू टुडू ने की. इस अवसर पर दामपाड़ा क्षेत्र में मैट्रिक व इंटर में बेहतर […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा के 60 मौजा के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने सोमवार को केंदोपोशी फुटबॉल मैदान में हुल माहा समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान बैजू टुडू ने की. इस अवसर पर दामपाड़ा क्षेत्र में मैट्रिक व इंटर में बेहतर अंक लाने वाले 60 टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह में दामपाड़ा 60 मौजा के तरफ परगना मंगल टुडू ने कहा कि शिक्षा से हर समस्या का समाधान संभव है.
अशिक्षित रहेंगे, तो समस्या तज की तस रहेगी. हक के लिए आवाज उठाना और अन्याय के खिलाफ आंदोलन करना ही हुल या उलगुलान है. 1855 में सिदो-कान्हू ने अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचार, सूदखोरी और महाजनी व्यवस्था के खिलाफ हुल (आंदोलन) किया था. हजारों आदिवासी मारे गये थे. इस आंदोलन से अंग्रेजी हुकूमत अंदर से हिल गयी थी. मौजूदा समय में झारखंडियों को अपने हक के लिए एक हुल करने की जरूरत है.
इस अवसर पर दामपाड़ा क्षेत्र में बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल सिदो-कान्हू, फूलो-झानो अमर रहे के नारे लगाये. इसके पूर्व नायके सिल्हू टुडू ने पूजा की. इसके बाद सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. समारोह में भुजंग टुडू, रामचंद्र हांसदा, बांकी के पंसस खुदीराम हांसदा, काड़ाडुबा पंचायत की पंसस सारथी टुडू, रावताड़ा के पूर्व मुखिया शरबत मुर्मू, विश्वनाथ सोरेन, नरसिंह टुडू, जमादार हांसदा, नंदलाल मुर्मू, विश्वनाथ मुर्मू, छोटा भुजंग मुर्मू, होपना टुडू, वैद्यनाथ मुर्मू, सिमाल टुडू समेत ग्राम प्रधान और अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement