हुसैनाबाद : शहर के न्यू सृष्टि कंपटीशन प्वाइंट के कई छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में बाजी मारी है. एसएससी जीडी परीक्षा में खुशबू कुमारी, रवि कुमार, चिंटू कुमार, अंकित सिंह, धीरज सिंह, देवेश कुमार पाल ने सफलता पायी है. वहीं आइआरबी परीक्षा में अंतिम रूप से चार छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है, जिसमें मानस कुमार पासवान, धीरज सिंह, सरोज कुमार चौधरी, सनोज कुमार चौधरी का नाम शामिल है.
वहीं कई विद्यार्थियों का रेलवे ग्रुप सी में भी चयन हो गया है. प्वाइंट के निदेशक सुदर्शन कुमार ने सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है. लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में काम करने की जरूरत है. मौके पर मुकेश कुमार पासवान, जयप्रकाश कुमार, अजय कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.