11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करें

रामगढ़ : 14वें वित्त आयोग व जल संरक्षण के मुद्दे पर डीडीसी संजय सिन्हा ने जिले के सभी बीडीओ, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर, 14 वें वित्त के समन्वयक व सभी पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने जिले में चल रहे पेवर्स ब्लाॅक सड़क योजना व पीएम आवास योजना के तहत बन रहे आवासों की जानकारी […]

रामगढ़ : 14वें वित्त आयोग व जल संरक्षण के मुद्दे पर डीडीसी संजय सिन्हा ने जिले के सभी बीडीओ, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर, 14 वें वित्त के समन्वयक व सभी पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने जिले में चल रहे पेवर्स ब्लाॅक सड़क योजना व पीएम आवास योजना के तहत बन रहे आवासों की जानकारी ली. डीडीसी ने बीडीओ को सड़क और आवास समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने लाभुकों को तय समय में गृह प्रवेश कराने का भी निर्देश दिया.

श्री सिन्हा ने गांवों व पंचायतों में जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक काने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी मुखिया को जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पत्र लिखा है. हमें प्रधानमंत्री जी के संदेशों को लोगों के व्यवहार में शामिल करना है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी पंचायतों में एक जुलाई से 15 सितंबर तक जल शक्ति अभियान चलाया जायेगा.
अभियान के दौरान प्रत्येक राजस्व गांव में लगभग 15 एकड़ ऊपरी टांड़ भूमि का उपचार ट्रेंच कम बंड तकनीक के माध्यम से मनरेगा योजना के अंतर्गत किया जायेगा. इसमें जल संरक्षण के उपायों की जानकारी लोगों को दी जायेगी. साथ ही लोगों में सहभागिता का भाव उत्पन्न हो इसके लिए सात जुलाई को वृहत पैमाने पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें सांसद, विधायक व राज्य के सभी पदाधिकारी गांवों में जाकर स्थानीय लोगों के साथ श्रमदान करेंगे.
श्रमदान के माध्यम से तालाबों के गहरीकरण, जल संग्रहण संरचनाओं का जीर्णोद्धार, पौधरोपण, शॉक पिट का निर्माण तथा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण होगा. डीडीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि हर गांव में बरसात के पूर्व जल संरक्षण के लिए शॉक पिट, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि का निर्माण कराना सुनिश्चित करें. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी राहुल कुमार, सभी प्रखंडों के बीडीओ, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर, पंचायत सेवक एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें