19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बन रहे डेली मार्केट कॉम्प्लेक्स का किया विरोध

सीओ कार्यालय का किया घेराव, निर्माण कार्य को बंद कराने की मांग की कहा वर्षों से हाट में लगा रहे हैं दुकान, कॉम्प्लेक्स के बनने से होगी परेशानी पतरातू : पतरातू बाजारटांड़ में बन रहे डेली मार्केट कॉम्प्लेक्स का विरोध करते हुए सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण पतरातू प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंच कर घेराव किया और […]

सीओ कार्यालय का किया घेराव, निर्माण कार्य को बंद कराने की मांग की

कहा वर्षों से हाट में लगा रहे हैं दुकान, कॉम्प्लेक्स के बनने से होगी परेशानी
पतरातू : पतरातू बाजारटांड़ में बन रहे डेली मार्केट कॉम्प्लेक्स का विरोध करते हुए सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण पतरातू प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंच कर घेराव किया और कॉम्प्लेक्स निर्माण को बंद करने की मांग करते हुए सीओ कार्यालय के समक्ष ही बैठ गये. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से पतरातू बाजार टांड़ में लगनेवाले साप्ताहिक हाट में दुकान लगा कर जीवनयापन कर रहे हैं.
यहां पतरातू समेत रामगढ़, पिठौरिया, ठाकुर गांव, टोकिसूद, बींजा, छापर, भुरकुंडा, महुआमिलान आदि क्षेत्रों से ग्रामीण आते हैं और दुकान लगाते हैं. कॉम्प्लेक्स बनने से दुकान लगाने में परेशानी होगी. साथ ही हर वर्ष बाजारटांड़ में रामनवमी व मोहर्रम का मेला लगता है. इसके आयोजन में भी परेशानी होगी. ग्रामीणों ने कहा कि पतरातू बाजार का 1.32 एकड़ भूमि है.
उक्त भूमि चारों दिशा से किये गये अतिक्रमण से प्रभावित है. बाजार के सुंदरीकरण से पूर्व अतिक्रमण हटाने, बाजारटांड़ में स्थित जर्जर दुकान व शेड को ध्वस्त कर नया दुकान भवन का निर्माण कराने की मांग भी की. ग्रामीणों ने कहा कि कॉम्प्लेक्स का निर्माण मांग पूरा किये बिना किया गया तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. सीओ निर्भय कुमार ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि तत्काल निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया है. मांगों पर वरीय अधिकारियों से बातचीत की जायेगी.
सीओ से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण पतरातू बाजार पहुंचे और अपनी-अपनी दुकानों को खोला. मौके पर मुखिया सुमन देवी, गिरजेश कुमार, सुभाष साव, भीम साव, सोनू कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, सुदामा प्रसाद, मनोज पाठक, नारायण साहू, सुशील सिंह, करमा साहू, कौलेश्वर साहू, प्रभु वर्णवाल, महेंद्र गोप, जगेश्वर मुंडा, कृष्णा मुंडा, बालदेव विश्वकर्मा, चंचल सिंह, लालवीर सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें