कोलकाता : एक अनजान व्यक्ति पर विश्वास कर उससे यूपीआइ आइडी बनवाने के चक्कर में एक महिला के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन 65 हजार 18 रुपये गायब ट्रांसफर कर लिये गये. घटना उत्तर कोलकाता के टाला थानाक्षेत्र के खेलत बाबू लेन में रविवार शाम की है. पीड़ित महिला का नाम सुदीप्ता मुखर्जी है.
महिला को जब ठगी के शिकार होने का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत टाला थाने में दर्ज करायी. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उन्हें यूपीआइ अकाउंट बनाने के लिए एक व्यक्ति ने फोन किया. पीड़िता ने बताया कि ऑनलाइन बैंकिंग के लिए उन्होंने युवक की बातों को मान लिया और यूपीआइ आइडी बनाने के लिए अपने बैंक अकाउंट की सारी जानकारी उन्हें बता दी, जिसके कुछ समय बाद ही उन्हें पता चला कि उनका यूपीआइ आइडी तो बन गयी, लेकिन उनके बैंक अकाउंट से विभिन्न किस्तों में कुल 65 हजार 18 रुपये निकाल लिये गये. पुलिस ने बदमाश की तलाश कर रही है. जिस अकाउंट में रुपये भेजे गये, उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है.