मंत्री गौतम देव ने जिला अस्पताल के मरीजों में बांटे फल व खाद्य सामग्री
कांग्रेस जिला कार्यालय में कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार ने दी श्रद्धांजलि
सिलीगुड़ी : डॉक्टर्स डे के मौके पर शहर समेत आसपास के इलाकों में डॉ विधानचंद्र राय की 132वीं जयंती तथा 57वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस उपलक्ष्य में तृणमूल की दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से सेवक रोड स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पर्यटन मंत्री गौतम देव ने डॉ बीसी राय को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके साथ उन्होंने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में मरीजों के बीच फल तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया. दूसरी ओर सिलीगुड़ी विधान सभा यूथ कांग्रेस की ओर से डॉ बीसी राय को याद किया गया. इस दौरान कांग्रेस जिला कार्यालय में डॉ बीसी राय को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार, यूथ कांग्रेस के प्रमुख रोहित तिवारी व अन्य नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं संप्रीति नामक एक गैर सरकारी संस्था की ओर से भी जिला अस्पताल में रोगियों के बीच भोजन सामग्री बांटे गये.