Advertisement
पटना : खंगाला जा रहा थानेदारों का रेकॉर्ड
पटना : सरकार के मानकों पर खरा न उतरने वाले थानेदारों की छंटनी की तैयारी शुरू हो गयी है. सरकार के आदेश के बाद पुलिस अधिकारी थानाध्यक्षों का रेकाॅर्ड खंगालने में जुट गये हैं. जुलाई में मानक पूरा न करने वाले थानेदारों को हटाया जाना तय माना जा रहा है. सरकार ने थानाध्यक्ष और अंचल […]
पटना : सरकार के मानकों पर खरा न उतरने वाले थानेदारों की छंटनी की तैयारी शुरू हो गयी है. सरकार के आदेश के बाद पुलिस अधिकारी थानाध्यक्षों का रेकाॅर्ड खंगालने में जुट गये हैं. जुलाई में मानक पूरा न करने वाले थानेदारों को हटाया जाना तय माना जा रहा है. सरकार ने थानाध्यक्ष और अंचल पुलिस निरीक्षक के लिए मानक निर्धारित किये हैं.
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सभी थानेदारों की चरित्र पंजिका खंगाली जा रही है. ऐसे अफसरों की सूची बनायी जा रही है जो शराब के कारोबार में संलिप्त, विभागीय जांच में दोषी पाये गये हैं. विभागीय जिम्मेदारी निभाने में असफल, नैतिक रूप से कमजोर या कोर्ट द्वारा सजा पा चुके हैं. जिन पर विभागीय कार्यवाही लंबित है उनको भी थानेदारी छोड़नी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement