13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू : जल, जंगल और जमीन बचाने का लिया संकल्प

हूल दिवस पर प्रखंडों में कार्यक्रम रातू : झामुमो प्रखंड कमेटी ने हूल दिवस मनाया. वक्ताओं ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा के लिए सिदो-कान्हो व चांद-भैरव के नेतृत्व में आंदोलन किया गया था. आज राज्य सरकार भी आदिवासियों की जमीन हड़पने का षड़यंत्र रच रही है. इसके लिए […]

हूल दिवस पर प्रखंडों में कार्यक्रम
रातू : झामुमो प्रखंड कमेटी ने हूल दिवस मनाया. वक्ताओं ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा के लिए सिदो-कान्हो व चांद-भैरव के नेतृत्व में आंदोलन किया गया था. आज राज्य सरकार भी आदिवासियों की जमीन हड़पने का षड़यंत्र रच रही है.
इसके लिए व्यापक आंदोलन की जरूरत है. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने अमर शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मौके पर ओमप्रकाश तिवारी, अताउल्लाह अंसारी, जमील अख्तर, महावीर विश्वकर्मा, महफूज खान, रामनंदन महतो, बिष्णु भगत, पावईरुष तिर्की व अन्य उपस्थित थे.
नामकुम. हजाम व नवाटोली निचितपुर में हूल दिवस के मौके पर ग्रामीणों ने जुलूस निकाला. इस दौरान आदिवासी अधिकार मंच के महासचिव प्रफुल्ल लिंडा ने लोगों से जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया. कहा कि केंद्र व राज्य सरकार झारखंड के आदिवासियों अौर किसानों की आजीविका के संसाधनों जल, जंगल व जमीन को छीनने की साजिश कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभु सिंह ने की.
मेसरा. आरटीसी कॉलेज बूटी में हूल दिवस के मौके पर निदेशक डॉ रुद्र नारायण महतो ने कहा कि शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
कार्यक्रम को भीम महतो, विकास कुमार, शांति कुमारी, सुनील सिंह, रेबा महतो, संजू कुमारी ने भी संबोधित किया. मौके पर किस्टोमनी तिर्की, अनिता कुमारी, रामेश्वर महतो, शैलेंद्र कुमार, परिमल कुमार, सीबी शर्मा, मनोरंजन महतो, ओम प्रकाश, भरत महतो व उत्तम कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें