17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एक सप्ताह बढ़ी टेंडर खुलने की तारीख

पटना : जिला समाहरणालय के लिए नये भवनों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने में अभी एक माह से अधिक का समय लग सकता है. क्योंकि, इसके निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग की ओर से प्रकाशित निविदा खोलने की तारीख एक सप्ताह और बढ़ा दी गयी है. 28 जून को खुलने वाली निविदा अब […]

पटना : जिला समाहरणालय के लिए नये भवनों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने में अभी एक माह से अधिक का समय लग सकता है. क्योंकि, इसके निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग की ओर से प्रकाशित निविदा खोलने की तारीख एक सप्ताह और बढ़ा दी गयी है. 28 जून को खुलने वाली निविदा अब चार जुलाई को खुलेगी. इसके बाद लगभग दस दिनों का समय टेंडर की जांच करने में लगेगा. फिर,जो तकनीकी टेंडर में सफल होगा, उसके आधार पर फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा.
अगर सबस ठीक रहता है, तो फाइनेंसियल बिड में सफल होने वाली एजेंसी को एक सप्ताह से दस दिन के भी काम शुरू करने के लिए वर्क ऑडर भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी किया जायेगा. जानकारी के अनुसार तकनीकी बिड खोलने की तारीख भवन निर्माण को इसलिए बढ़ानी पड़ी, ताकि अधिक से अधिक एजेंसियां टेंडर डाल सकें.
अगर इस बार सिंगल टेंडर होता है तो भी निविदा को रद्द नहीं किया जायेगा. क्योंकि, नियमानुसार दोबारा सिंगल टेंडर सफल होने पर उस एजेंसी को काम दे दिया जाता. गौरतलब है कि पिछली बार फरवरी से सिंगल टेंडर सफल होने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया था. कलेक्ट्रेट परिसर में तीन भवनों का निर्माण किया जाना है. लगभग 182 करोड़ की लागत से बनने वाले भवनों का निर्माण दो वर्ष एक माह में पूरा करने की योजना है.
सिया से अनुमति बाकी इस योजना में अब भी सिया का अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना बाकी है. गंगा किनारे निर्माण होने से राज्य पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकार की बैठक में इस पूरे प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन होगा.
इसके बाद विशेषज्ञ आगे इस पर निर्माण लेंगे. जानकारी के अनुसार पूरे प्राजेक्ट को गंगा नदी से 30 मीटर दूरी पर से शुरू होना है. सबसे बड़ी बात है कि बगैर सिया के अनापत्ति प्रमाण पत्र के निर्माण एजेंसी ना ही कुछ तोड़ सकती है और ना ही नये निर्माण शुरू कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें