जमशेदपुर : जमशेदपुर इंजीनियरिंग एंड मशीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (जेम्को) में काम करने वाली एजेंसी आरआर इंटरप्राइजेज में काम करने वाले क्रेन ऑपरेटर सहायक राजा कर्मकार की रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने टाटा मेन हॉस्पिटल में शव को रख कर विरोध जताया. पीड़ित परिवार का दावा है कि परिसर के अंदर हुई दुर्घटना में मौत हुई है.
Advertisement
जेम्को में ठेका कर्मचारी की मौत, परिजनों ने प्रबंधन पर तथ्य छिपाने का लगाया आरोप
जमशेदपुर : जमशेदपुर इंजीनियरिंग एंड मशीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (जेम्को) में काम करने वाली एजेंसी आरआर इंटरप्राइजेज में काम करने वाले क्रेन ऑपरेटर सहायक राजा कर्मकार की रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने टाटा मेन हॉस्पिटल में शव को रख कर विरोध जताया. पीड़ित परिवार का दावा है कि परिसर के अंदर […]
कंपनी प्रबंधन तथ्यों को परिवार से छिपा रहा है. राजा कर्मकार की उम्र करीब 45 वर्ष बतायी जा रही है. कंपनी प्रबंधन की ओर से पीड़ित परिवार को बताया गया कि काम के दौरान कर्मचारी की तबीयत खराब हुई. चक्कर आने के बाद वह गिर गये. प्राथमिक इलाज के लिए उन्हें तार कंपनी अस्पताल में ले जाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजन उम्मीद में शव को लेकर टीएमएच पहुंचे.
चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी. कर्मचारी बी शिफ्ट में ड्यूटी के लिए गया हुआ था. परिवार गोलमुरी का रहने वाला है. राजा कर्मकार के दो बेटे हैं. घटना की सूचना मिलने पर राजा की पत्नी भी टीएमएच पहुंची. पति की मौत की खबर से रो-रो कर उनका हाल बेहाल हो गया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें घर भेज दिया. राजा कर्मकार गोलमुरी में अपने दो बेटे व पत्नी के साथ रहता था. राजा के बाये पैर के अंगुली कटी हुई थी.
साथ काम करने वाले से परिजन ने ली जानकारी. राजा जेम्को के मशीन शॉप में कई वर्षों क्रेन ऑपरेटर के सहायक तौर पर काम करता था. घटना के बाद कंपनी के अधिकारी व यूनियन नेता टीएमएच पहुंचे. इस दौरान साथ काम करने वाले एक कर्मचारी से परिजनों ने पूरी घटना के बारे में पूछताछ की.
कर्मचारी ने प्रबंधन की ओर से परिवार को दी गयी सूचना को ही दोहराया. बताया कि रविवार की अपराह्न करीब तीन बजे क्रेन में सिलिंग चढ़ाने के क्रम में राजा को चक्कर आया. वह मौके पर ही गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे आइएसडब्ल्यूपी अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यूनियन नेता पहुंचे टीएमएच. राजा कर्मकार की मौत सुनने के बाद सबसे पहले जेम्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री अमित सरकार, संयुक्त सचिव मंजीत सिंह, गुरमुख सिंह, कंपनी अधिकारी अश्विनी कुमार, संतोष सिंह, महात्मा सिंह तार कंपनी व टीएमएच अस्पताल पहुंचे. वहां परिजनों को संभालने से लेकर उन्हें घंटों समझाते रहे. अमित सरकार ने घटना को दुखद बताते हुए हरसंभव मदद करने की बात परिजनों से कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement