जमशेदपुर : साकची, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा समेत शहर के अलग-अलग क्षेत्र में मोबाइल छीनने वाले नाबालिग समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा तीन वैसे दुकानदारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो छिनतई किये गये मोबाइल का लॉक तोड़ उसे कम कीमत में बेचा करते थे. गिरफ्तार नाबालिग बाइक चलाने में काफी स्मार्ट है.
Advertisement
मोबाइल छिनतई में तीन दुकानदार समेत पांच गिरफ्तार
जमशेदपुर : साकची, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा समेत शहर के अलग-अलग क्षेत्र में मोबाइल छीनने वाले नाबालिग समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा तीन वैसे दुकानदारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो छिनतई किये गये मोबाइल का लॉक तोड़ उसे कम कीमत में बेचा करते थे. गिरफ्तार नाबालिग बाइक चलाने में […]
छिनतई के दौरान नाबालिग ही बाइक चलाता था, जबकि पीछे बैठा युवक मोबाइल छिनतई करता था. गिरफ्तार युवक बिरसानगर जोन नंबर सात का विश्वजीत घोष है. वहीं, तीन दुकानदार में बागुनहातु रोड नंबर 2 का सागर चंद्र, कदमा भाटिया बस्ती का विवेक अग्रवाल उर्फ बाबू और बिरसानगर जोन नंबर सात का राजेश कुमार उर्फ मुनचुन शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से छीने गये 11 मोबाइल भी बरामद किया है.
इसका खुलासा रविवार को एसएसपी अनूप बिरथरे ने संवाददाता सम्मेलन में किया. एसएसपी ने बताया कि विश्वजीत घोष व नाबालिग ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 15 से 16 मोबाइल की छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि छिनतई करने के बाद महंगे मोबाइल को गिरफ्तार युवक दो से तीन हजार रुपये में बेच देते थे और उससे मिले पैसे से मस्ती करते थे.
शहर के प्रतिष्ठित स्कूल का छात्र रह चुका है नाबालिग, स्टंट का है शौकीन. नाबालिग आरोपी अपनी शौक और जरूरत के कारण इस गिरोह का सदस्य बना था. उसे बाइक स्टंट करने का शौक था. वह सिदगोड़ा, बिरसानगर और टेल्को के अलावा शहर में अन्य सड़कों पर स्टंट करता था.
नाबालिग शिक्षित व अच्छे परिवार से होने के साथ-साथ शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल का छात्र रहा चुका है. विश्वजीत ने नाबालिग से दोस्ती कर पैसे का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसाया. साथ ही उसे नशा करने का आदी बना दिया.
मोबाइल से बात करने वाले लोगों को बनाते थे शिकार
गिरोह के सदस्य पैदल या दोपहिया वाहन पर मोबाइल से बात करते हुए चलने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. 27 जून को सिदगोड़ा बाबूडीह के करण कुमार से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था. घटना के समय करण ने बदमाशों का बाइक नंबर (जेएच05जेड-7211) देख लिया था.
जिसकी जानकारी उसने सिदगोड़ा पुलिस को दी. इसके बाद डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) पवन कुमार की अगुवाई में टीम का गठन किया गया. टीम में सीतारामडेरा थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआइ रामाश्रय शर्मा, एएसआइ शिव प्रकाश राम, सुशील डहंगा, टुनटुन सिंह और दो टाइगर मोबाइल जवान अनुज पासवान व जितेंद्र कुमार मंडल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement