19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून में बोल्ड कलर्स फैशन के रूप में करते है ट्रेंड

गर्मियों में जहां हल्के और पेस्टल कलर्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं वहीं मौसम बदलते ही रंग भी बदल जाते हैं. राजधानी पटना में अभी मॉनसून आने वाला है. ऐसे में मॉनसून के आते ही बोल्ड कलर्स सबसे ज्यादा ट्रेंड करने लगते हैं. आइए जानते हैं मॉनसून में ट्रेंड करने वाले कुछ बेस्ट कलर्स…मरून […]

गर्मियों में जहां हल्के और पेस्टल कलर्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं वहीं मौसम बदलते ही रंग भी बदल जाते हैं. राजधानी पटना में अभी मॉनसून आने वाला है. ऐसे में मॉनसून के आते ही बोल्ड कलर्स सबसे ज्यादा ट्रेंड करने लगते हैं. आइए जानते हैं मॉनसून में ट्रेंड करने वाले कुछ बेस्ट कलर्स…

मरून शेड :
वैसे तो सभी तरह के में मरून कलर की अपनी अलग पहचान है. लेकिन इस बार मॉनसून के दौरान मरून कलर की मैक्सी ड्रेस, जंपसूट, ऑफ शोल्डर टॉप, रफल्स टॉप, कोल्ड शोल्डर टॉप और ड्रेसेज के साथ शॉर्ट ड्रेसेज की भी मांग बढ़ गयी है. चूंकि आजकल लोग फैशन में एक्सपेरिमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं लिहाजा आप भी चाहें तो मरून कलर के साथ ही ट्रेंड में भी अपने कंफर्ट के हिसाब से चेंजेज कर सकती हैं.

ग्रीन शेड :
ग्रीन कलर फ्रेशनेस का प्रतीक है और मॉनसून के लिए परफेक्ट माना जाता है. साथ ही हर तरह के कॉप्लेक्शन पर यह कलर सूट करता है. अगर आपको वॉर्म टोन वाले कलर्स ज्यादा पसंद हैं तो आप मस्टर्ड ग्रीन, खाकी और डार्क ग्रीन के शेड्स पहन सकती हैं और अगर कूल टोन वाले कलर्स पसंद हैं तो ब्राइट ग्रीन या पैरट ग्रीन कलर के ऑप्शन्स पर जाएं. वाइट या येलो जैसे ब्राइट कलर्स के साथ भी आप ग्रीन को मिलाकर पहन सकती हैं.

पीच शेड :
पीच एक ऐसा कलर है जो डार्क और लाइट हर तरह के टोन के साथ मैच करता है और मॉनसून के लिहाज से एक क्लासिक शेड है. वैसे तो इस कलर को हर तरह के स्टाइल वाले कपड़ों में पहन सकती हैं लेकिन चूंकि इन दिनों बेल स्लीव्स का फैशन जोरों पर लिहाजा आप पीच कलर का बेल स्लीव टॉप या शॉर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. साथ ही अपनी ही ड्रेस को हाइलाइट करने के लिए इसे अच्छी तरह से अक्सेसराइज करना न भूलें.

चॉकलेट ब्राउन : एक वक्त था जब चॉकलेट ब्राउन को सिर्फ ट्रेंच कोट या बूट्स के कलर के तौर पर ही देखा जाता था, लेकिन आज के समय में यह कलर यूथ को काफी पसंद आ रहा है. खासकर अगर आप मॉनसून के सीजन में किसी पार्टी में जा रही हैं तो चॉकलेट ब्राउन कलर की मैक्सी पार्टी ड्रेस आपके लिए क्लासी ऑप्शन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें